26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर शहर की हवा हुई प्रदूषित, 24 घंटे में 41 AQI बढ़ा, 286 हुआ सूचकांक

Monday morning count Air pollution in kanpur city; दिवाली से एक दिन पहले ही कानपुर शहर का मिजाज बदल गया। किदवई नगर, नेहरू नगर और आईआईटी का इलाका सबसे अधिक प्रदूषण मापा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
air.jpg

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में सोमवार को हवा की गुणवत्ता खराब मापी गई। यहां एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 286 तक पहुंच गया।

सीपीसीबी, सेंट्रल पोल्लुशन कंट्रोल बोर्ड ने बीते शाम तक हवा और खराब होने की आशंका जताई है। वहीं आज सुबह शहर में वायू प्रदूषण 41 एक्यूआई बढ़ गया है।


शहर में प्रदूषण चेतावनी बिंदु को लेकर प्रदूषण विभाग ने एक दिन पहले ही जांच की थी। जिसमे 250 एयर क्वालिटी इंडेक्स मापा गया था। नेहरू नगर में आज सुबह 286 एक्यूआई पाया गया।


किदवई नगर सबसे अधिक प्रदूषित 261 एक्यूआई
शहर के घनी आबादी में जैसे किदवई नगर में 173 से 261 एक्यूआई, नेहरू नगर में 245 से 246 एक्यूआई, आईआईटी के पास 143 से 251 एक्यूआई और कल्याणपुर में 164 से 249 एक्यूआई मापा गया है।


रविवार शाम शहर में छोटी दिवाली और भारत-पाकिस्तान के मैच में भारत की जीत पर जश्न में पटाखे जले। इसके अलावा शहर की खराब सड़कें और वाहनों के प्रदूषण से विभाग ने एक्यूआई बढ़ने का अनुमान जताया है।


वायू प्रदूषण का सीधा असर बुजुर्गों, बच्चों के साथ सांस के रोगियों पर पढ़ता है
वायू प्रदूषण से सांस लेने में, आंखों में जलन और त्वचा पर रेशस जैसी बिमारी होती है। वहीं मीडिया से बातचीत में मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय और सीपीसीबी ने सलाह दी है कि बच्चे और बुजुर्ग ज्यादातर देर तक बाहर ना रहें। धुएं और पटाखे वाली जगह से दूर रहें। कुछ दिन तक पब्लिक यातायात का इस्तेमाल करें। दिवाली पर खुशियां मनाए लेकिन पूरी सावधानी बरतें।