scriptकानपुर में कोविड-19 संक्रमित की संख्या 1000 के पार, एक महिला की मौत | Kanpur covid-19 update Death of a woman | Patrika News

कानपुर में कोविड-19 संक्रमित की संख्या 1000 के पार, एक महिला की मौत

locationकानपुरPublished: Jan 11, 2022 07:42:44 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

कानपुर में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1000 के पार कर गई है। आज एक महिला की कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हुई है। आज जिले में ढाई सौ पॉजिटिव केस निकले हैं। यह संख्या कानपुर के लगभग 70 मोहल्ला को प्रभावित कर रही है। आज जिले में एक भी ओमी क्रोन का केस नहीं आया है।

कानपुर में कोविड-19 संक्रमित की संख्या 1000 के पार, एक महिला की मौत

कानपुर में कोविड-19 संक्रमित की संख्या 1000 के पार, एक महिला की मौत

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

कानपुर. कोविड-19 संक्रमण की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिले में अब कुल सक्रिय केस की संख्या 1172 हो गई है। आज एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में चार व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद आज डिस्चार्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें

Weather Tpdate today – बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है, जाने आज का मौसम

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 250 पॉजिटिव केस निकले हैं। जिनमें आईआईटी, चमनगंज, बाबू पुरवा, नौबस्ता, लक्ष्मी पुरवा, गीता नगर, नवाबगंज, एचबीटीयू मेडिकल कॉलेज सिविल लाइन, सीटीआई सहित लगभग 70 मोहल्ले शामिल है। आज उपचार के बाद चार व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया वही एक व्यक्ति की आज कुरौना संक्रमण से मौत हुई है। मृतक की उम्र लगभग 63 साल थी और वह अस्थमा सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित थी। सीएमओ कार्यालय के अनुसार आज जिले ओमी क्रोन का कोई भी केस नहीं आया है।

यह भी पढ़ें

जिस बेरहमी से मनीष की हत्या हुई है, दोषियों की सजा भी उतनी ही दर्दनाक होनी चाहिए

जिले में आज कुल 6446 सैंपल टेस्ट हुए हैं जिनमें 2578 एंटीजन जांच शामिल है इनमें 73 पॉजिटिव मिले हैं। 6446 सैंपल टेस्ट में सीएमओ सैंपल 5524 जीएसवीएम में 137 यूएचएम में 214 लाल पैथोलॉजी में 204 न्यू लीलामणि चिकित्सालय में छह रीजेंसी में 28 ज्ञान पैथोलॉजी में 195 नारायणा में 9 संजीवनी में 126 और मंगल कामना डायग्नोस्टिक्स में 3 सैंपल टेस्ट हुए हैं। जिले में अब तक कुल 1907 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि कुल सक्रिय केस की संख्या 1172 है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो