26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur Dehat: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से सिपाही व युवक की मौत…

Kanpur Dehat News: सड़क पर बेहोश पड़े अज्ञात युवक को उठाने का प्रयास कर रही पुलिस टीम को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें एक सिपाही व अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Kanpur Dehat: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से सिपाही व युवक की मौत...

Kanpur Dehat: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से सिपाही व युवक की मौत...

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के अकबरपुर पुल के पास सड़क पर बेहोश पड़े युवक की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी थी। इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में सड़क पर पड़े युवक व एक सिपाही की मौत हो गई और एक अन्य दारोगा व एक सिपाही घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान पुलिस टीम ने नाकाबंदी करते हुए आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

बताते चलें कि कानपुर देहात के अकबरपुर में देर रात गस्त कर रही पुलिस टीम को सूचना मिली की तिवारीपुर के पास अकबरपुर पुल पर एक व्यक्ति के पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना मिलते ही तीन बजे के आसपास अकबरपुर थाने की जीप से दारोगा मथुरा प्रसाद, विवेक कुमार व सौरभ मौके पर पहुंची और देखा की करीब 35 वर्षीय युवक बेहोशी की हालत में पड़ा है।

सड़क पर पड़े हुए युवक सिपाही विवेक उठाने लगा उसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार पिकअप युवक को रौंदते हुए सिपाही को टक्कर मार पुलिस जीप में टक्कर मार दी। सिपाही विवेक पुल से नीचे जा गिरा। जिसके चलते सिपाही विवेक व अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही अन्य दारोगा व सिपाही घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति व पुलिस टीम ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए टक्कर मारने वाले चालक को पिकअप सहित पकड़ लिया है

घटना को लेकर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि सड़क दुर्घटना में अज्ञात युवक सहित आरक्षी विवेक कुमार मृत्यु हो गई। वही उपनिरीक्षक मथुरा प्रसाद व आरक्षी सौरभ कुमार घायल हो गये। अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है। घटना कारित करने वाले वाहन तथा वाहन चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।