
Kanpur Dehat:अमीन ने फांसी लगाकर जान दी, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत मैथा तहसील में तैनात अमीन ने शुक्रवार देर शाम अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस जांच पड़ताल में घरेलू विवाद के चलते अच्छा करने की बात सामने आई है।
बताते चलें कि मैथा तहसील में अमीन के पद पर रूरा के शास्त्री नगर का रहने वाला अजय सिंह (47) सात वर्षों से तैनात था। वह मैथा तहसील में बने कर्मचारी आवास में रहते थे। पड़ोसियों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह तेज आवाज में फोन पर बात कर रहा था। कुछ देर बाद आवाजे आना बंद हो गई। इस दौरान संदेह होने पर हम लोगों ने देखा तो अजय सिंह का शव फंदे से लटक रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुए और शव को सब्जी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए घटना की जानकारी परिजनों को दी।
वही घटना को लेकर थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद होने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही शव पोस्टमॉर्टम को भेजा गया है।
Published on:
30 Jun 2023 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
