
Kanpur Dehat:पेड़ पर फंदे से लटका मिला ऑटो चालक का शव,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर के अंतर्गत एक ऑटो चालक का शव हाईवे किनारे खड़े शीशम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन शुरू कर दी है।
बताते चलें कि कानपुर देहात के भोगनीपुर ग्राम पिलखीनी गांव निवासी वीरू ऑटो चालक था।बुधवार रोज की तरह वह ऑटो लेकर घर से निकला था। देर शाम को उसका शव बढ़ौली गांव के सामने हाईवे किनारे शीशम के पेड़ पर लटका मिला।
वहां से निकले लोगों ने शव देख पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी इसी दौरान परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वही पति के शव को देकर पत्नी पूनम बदहवास हो गई।
मां बिटानी व बच्चों में नीलम और रेशू का रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की।
वही पूरे मामले को लेकर भोगनीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक की जाएगी।
Published on:
26 Jul 2023 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
