24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur Dehat: सीडीओ की विशेष पहल“आपका अधिकार,आपके द्वार”,जानिए पहल में क्या है खास !

Kanpur Dehat News:सीडीओ ने प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना- को लेकर ग्रामीण की समस्याओ को लेकर पारदर्शी पहल "आपका अधिकार,आपके द्वार” की शुरुआत करी है।  

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur Dehat: सीडीओ की विशेष पहल“आपका अधिकार,आपके द्वार”,जानिए पहल में क्या है खास !

Kanpur Dehat: सीडीओ की विशेष पहल“आपका अधिकार,आपके द्वार”,जानिए पहल में क्या है खास !

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ ससमय प्राप्त न होने व लाभार्थियों को आ रही समस्यों को देखते हुए सीडीओ सौम्या पाण्डेय ने एक पारदर्शी पहल का आरम्भ किया गया है। इस पारदर्शी पहल को सीडीओ ने "आवास-“आपका अधिकार आपके द्वार” का नाम दिया है। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करी है कि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर जिला स्तर पर जारी किये गए हेल्प लाईन नम्बर/व्हॉटसएप नम्बर- 9454465007 पर शिकायत दर्ज करा कर अपनी शिकायत का निस्तारण भी त्वरित पा सकते हैं।

कैंप का करे आयोजन

सीडीओ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा सभी खंड विकास अधिकारीयों को पहल की जानकारी देते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक विकास खण्ड में प्रत्येक सप्ताह के दिन मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को आवास सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण को लेकर वृहद स्तर पर कैम्प का आयोजन करे व आयोजित कैम्प में प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिव एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहेगें। कैंप के माध्यम से आवास संबंधी समस्याओं का निस्तारण भी तत्काल प्रभाव से करें।

योजनाओं की दी जाए जानकारी

सीडीओ सौम्या पांडे ने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारीयों से कहा कि आयोजित कैम्प में आने वाले ग्रामीणजनों को मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत प्राकतिक/दैवीय आपदा, कुष्ठ रोग एवं दिव्यांग जन श्रेणी से सम्बन्धित लाभार्थियो को योजना हेतु पात्रता मापदण्ड आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी जाए। खंड विकास कैम्प में दर्ज की गयी शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए की गयी कार्यवाही से प्रत्येक शनिवार को निस्तारण से अवगत कराएं।