27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS सौम्या पांडेय को देखा नहीं गया बुजुर्ग का दर्द, सड़क किनारे रुकवाई गाड़ी, जमीन पर बैठकर सुनी फरियाद

IAS Saumya Pandey: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले की मुख्य विकास अधिकारी ने एक सराहनीय काम किया है। उन्होंने गाड़ी रोककर सड़क किनारे बैठे एक बुजुर्ग की फरियाद फरियाद सुनी है।

2 min read
Google source verification
IAS Saumya Pandey

जमीन पर बैठकर बुजुर्ग की फिरयाद सुनती CDO सौम्या पांडे

IAS Saumya Pandey: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले की चीफ डेवलेपमेंट ऑफिसर (सीडीओ) सैम्या पांडेय अपने अच्छे कामों के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बीच IAS अधिकारी सौम्या पांडेय की एक तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में एक दिव्यांग वृद्ध जमीन पर बैठा दिखाई दे रहा है और उसके बगल में जमीन पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय बैठी दिखाई दे रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक, सौम्या पांडेय अपने दफ्तर से घर लौट रही थीं, तभी उन्हें रोड़ पर एक बुजुर्ग दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने अपनी कार रुकवाई और बुजुर्ग के पास जाकर उनकी समस्या को सुना। उन्होंने बुजुर्ग को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं, इस घटनाक्रम को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया।

अमरौधा नगर पंचायत का मामला
दरअसल, जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर अमरौधा नगर पंचायत में रहने वाले धनीराम दोनों पैरों से विकलांग हैं। उन्हें चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। धनीराम ने सरकारी योजना का फायदा लेने के लिए समाज कल्याण विभाग में ट्राई साईकिल लेने के लिए आवेदन किया था। काफी दिनों से वो दफ्तर और अफ्सरों के चक्कर लगा रहे थे। बीते शुक्रवार यानी 31 मार्च को वो एक बार फिर समाज कल्याण कार्यालय पहुंचे, जहां से उन्हें एक बार फिर बैरन लैटना पड़ा।

IAS अधिकारी सौम्या पांडेय ने जमीन पर बैठकर सुनी बुजुर्ग की फरियाद
जब बुजुर्ग निराश होकर घर के लिए जाने लगे उसी दौरान जिले की CDO सौम्या पांडेय की गाड़ी समाज कल्याण विभाग के कार्यालय के पास पहुंची। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने दिव्यांग बुजुर्ग को सड़क किनारे बैठा देख, उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और उनके पास जाकर उनकी परेशानियों को सुना। सैम्या पांडेय को अपने साथ जमीन पर बैठा देख धनीराम भावुक हो गए और उन्होंने अपना दर्द बयां किया।

धनीराम ने महिला अधिकारी को बताया कि वह 3 माह पूर्व इलेक्ट्रॉनिक साईकिल के लिए उन्होंन आवेदन किया था पर वह उन्हें नहीं मिली है। इस पर सैम्या पांडेय ने बुजुर्ग को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया और त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।