
Kanpur Dehat:विद्यालयों को शत प्रतिशत पैरामीटर्स के तहत कराएं कायाकल्प - डीएम
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार देर शाम डीएम नेहा जैन व सीडीओ लक्ष्मी एन ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करी। इस दौरान विद्यालयों के कायाकल्प को लेकर डीएम ने 19 पैरामीटर्स के अंतर्गत कायाकल्प कराई जाने के निर्देश दिए। डीएम नेहा जैन ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि विद्यालयों के कायाकल्प में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए तथा शत प्रतिशत विद्यालयों को कायाकल्प निश्चित समय के अंदर कर दिया जाए।
कार्य पूर्ण कर प्रस्तुत करें रिपोर्ट
इस दौरान डीएम नेहा जैन ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में अभी दिव्यांग शौचालय नहीं है उन में प्राथमिकता के आधार पर मिशन मोड के तहत कार्य किया जाए तथा शीघ्र दिव्यांग शौचालयों का निर्माण कराया जाए।
उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आपस में बैठकर कार्य योजना बनाकर विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल फर्नीचर रैंप, बालक बालिका शौचालय आदि का पैरामीटर के तहत कार्यों को सुनिश्चित कराएं तथा रिपोर्ट को प्रस्तुत करें। बैठक में अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक आदि अधिकारियों द्वारा निरीक्षण की प्रगति खराब पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दिए गए लक्ष्य के तहत विद्यालयों के निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में यह लोग रहे मौजूद
कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान डीएम व सीडीओ के साथ मुख्य रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, लेखाधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी नीलम सिद्दीकी, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी आदि रहे।
Published on:
26 Aug 2023 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
