
Kanpur Dehat : कर्मठ व्यक्ति प्राप्त कर ही लेता है अपना लक्ष्य - सीडीओ सौम्या पांडे
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात विकास भवन के सभागार कक्ष में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती मनाई गई। इस दौरान सीडीओ सौम्या पांडे सहित जिले के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कर्मठ व्यक्ति प्राप्त कर ही लेता है अपना लक्ष्य
सीडीओ सौम्या पांडे ने कार्यक्रम मंच से संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर हर वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। वह हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है। वर्तमान पीढ़ियां और आने वाली पीढ़ियां सदैव महापुरुष बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर से प्रेरित होती रहेंगी। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने जीवन में जो सबसे बड़ा सबक हमें दिया है। वह यह है कि परिस्थितियां चाहे कितनी विषम क्यों न हो लगनशील और कर्मठ व्यक्ति अपना लक्ष्य प्राप्त कर ही लेता है।
अपना जीवन कर दिया समर्पित
उन्होंने कहा कि वे भारतीय अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय इतिहास के ऐसे महान व्यक्ति हैं। जिन्होंने दलितों को सामाजिक अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। समाज का हर शोषित वंचित और पीड़ित व्यक्ति आज के समय में भी डॉ.बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी से प्रेरित होता है। वही इस मौके पर जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी शिश कुमार ने भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम का सकुशल संचालन डीडीओ गोरखनाथ भट्ट द्वारा किया गया।
Published on:
14 Apr 2023 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
