10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Kanpur Dehat: मथुरा से बिहार वापस जा रहा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, 9 श्रद्धालु हुए घायल

Kanpur Dehat: मथुरा से बिहार श्रद्धालुओं को लेकर वापस जा रहा पिकअप कानपुर देहात में अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप में सवार श्रद्धालुओं में 9 श्रद्धालु को चोटें आई हैं।

2 min read
Google source verification
जिला अस्पताल में घायलों से बातचीत करती डीएम कानपुर देहात

Kanpur Dehat: मथुरा से बिहार वापस जा रहा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, 9 श्रद्धालु हुए घायल

Kanpur dehat : कानपुर देहात में मथुरा से बिहार श्रद्धालुओं को लेकर वापस जा रहा पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया।

पिकअप में सवार श्रद्धालुओं कि चीख-पुकार सुनकर क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से 9 घायल श्रद्धालुओं को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वही हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम नेहा जैन जिला अस्पताल पहुंची और घायलों से बातचीत कर हालचाल पूछा और हादसे के बारे में जानकारी करी।

चालक को आ गई थी नींद

बिहार कैमूर के मुहनिया थाना के गांव बरेज निवासी रामशंकर बिंद ने बताया कि सभी 18 यात्री 5 मार्च को पिकअप से बिहार से मथुरा दर्शन करने के लिए निकले थे।

मथुरा में होली का पर्व मनाने के बाद वापस पिकअप से बिहार जा रहे थे। इस दौरान कानपुर देहात के अकबरपुर के कानपुर इटावा हाईवे पर गौरियापुर के पास पहुंचे थे कि चालक को अचानक नींद आ गई।

जब तक हम लोग कुछ समझ पाते तब तक पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिसमे नौ लोग घायल हो गए।

रामशंकर बिंद ने बताया कि पिकअप के पलटते ही आसपास के लोगों ने आकर हम सभी लोगों को पिकअप से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हमारे घायल साथियों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।

डीएम ने घायलों से करी बातचीत

डीएम नेहा जैन ने बताया कि मथुरा से दर्शन करके आ रहे। दर्शनार्थियों की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 9 दर्शनार्थियों को चोटें आयी है। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों से बातचीत कर उनके हाल-चाल लिया है।

सभी लोग की स्थिति सामान्य है। कोई जनहानि नहीं हुई। घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। इस लिया सीएमएस एवं संबंधित डॉक्टर को निर्देशित भी किया है।