20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur dehat पुलिस की हैट्रिक, IGRS निस्तारण में हासिल किया पहला स्थान

kanpur dehat news: कानपुर देहात पुलिस ने IGRS के निस्तारण में लगातार तीसरी बार पहला स्थान हासिल किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur dehat पुलिस की हैट्रिक, IGRS निस्तारण में हासिल किया पहला स्थान

Kanpur dehat पुलिस की हैट्रिक, IGRS निस्तारण में हासिल किया पहला स्थान

kanpur dehat news: कानपुर देहात पुलिस ने आइजीआरएस के निस्तारण में लगातार तीसरी बार पहला स्थान हासिल किया है। जिसमे जिले के 17 में से 14 थाने जिले के भी सूबे में प्रथम हैं। वही डेरापुर सर्किल को प्रथम स्थान मिला है। इस दौरान अगस्त में शत-प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण हुआ और 125 में से 125 पूरे अंक मिले। जिसमे शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया गया है।

बताते चलें कि जून माह में कानपुर देहात पुलिस प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। इसके बाद जुलाई माह में भी फिर से पूरे प्रदेश मैं अव्वल रहा था। अब अगस्त में भी पहले पायदान पर जिला की पुलिस आई है।अव्वल आए थानों में अकबरपुर,रसूलाबाद, शिवली, बरौर, सट्टी, रूरा, राजपुर, महिला थाना, मूसानगर, डेरापुर, देवराहट, सिकंदरा, अमराहट व रनियां रहे है। इस पर एसपी ने अपने सहकर्मियों की हौसलाफजाई की है कि लगातार बेहतर काम करना है और कोशिश हो कि जिले के सभी थाने अव्वल रहें है।

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि कानपुर देहात में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने में माह अगस्त 2023 में जनपद कानपुर देहात द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान जोन स्तर पर प्रथम स्थान तथा उत्तर प्रदेश में रैंक में जनपद कानपुर देहात के सर्किल-वार सर्किल डेरापुर व थाना-वार 17 थानों में से 14 थानों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने में मेहनत व लगन के साथ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण बधाई के पात्र हैं। भविष्य में इसी प्रकार मनौनिष्ठा,कर्तव्यपरायणता व लगन के साथ निरंतर प्रयास करते रहेंगे ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।