
Kanpur Dehat: हुआ कुछ ऐसा कि थाना प्रभारी करने लगे रिपोर्टिंग,वीडियो हुआ वायरल
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के अंतर्गत एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक थाना प्रभारी पत्रकार से एक टीवी चैनल की माइक आईडी छीन कर खुद पत्रकारों की तरह बात करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जहां पत्रकारों में थाना प्रभारी की इस करतूत को लेकर नाराजगी है। तो वही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद को सौंपी गई है। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि Patrika.com नहीं करता है।
यह नशे का है आदि
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहे दरोगा रसूलाबाद के थाना प्रभारी रामगोविंद मिश्रा बताई जा रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि थाना प्रभारी राम गोविंद मिश्रा से एक पीड़ित व्यक्ति को लेकर पत्रकार ने सवाल किया तो वह इतना भड़क गए कि पत्रकार से टीवी चैनल की माइक आईडी छीनने का प्रयास करने लगे।
कुछ देर के बाद थाना प्रभारी राम गोविंद मिश्रा पत्रकार से टीवी चैनल की माइक आईडी छीन लेते हैं और फिर बोलना शुरू करते हैं। वायरल वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि थाना प्रभारी राम गोविंद मिश्रा एक टीवी चैनल की माइक आईडी पर बोल रहे हैं कि "ये पीड़ित नहीं नशे का आदी है, हर तीसरे दिन यहां तमाशा लेकर आ जाता है। उसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। हम उसे मेडिकल के लिए भेज रहे हैं"।
क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई जांच
वही सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे रसूलाबाद थाना प्रभारी राम गोविंद मिश्रा के वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देश पर पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद को सौंपी गई है और सोशल मीडिया के माध्यम से बताया गया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
27 May 2023 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
