22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur Dehat:700 किलोमीटर का तय किया सफर, फिर भी ना मिला प्रेमी,कुछ हुआ ऐसा कि सब रह गए दंग

Kanpur Dehat News: 700 किलोमीटर सफर तय करके एक किशोरी कानपुर देहात पहुंच गई। लेकिन प्रेमी ने मिलना तो दूर बात करने से भी इंकार कर दिया। प्रेमी की इस हरकत से नाराज हो प्रेमिका ने ब्लेड से अपना हाथ काट लिया और न्याय पाने के लिए थाने पहुंच गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur Dehat:700 किलोमीटर का तय किया सफर, फिर भी ना मिला प्रेमी,कुछ हुआ ऐसा कि सब रह गए दंग

Kanpur Dehat:700 किलोमीटर का तय किया सफर, फिर भी ना मिला प्रेमी,कुछ हुआ ऐसा कि सब रह गए दंग

Kanpur Dehat News: एक नाबालिग प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए 700 किलोमीटर सफर तय करके कानपुर देहात पहुंच गई। लेकिन प्रेमी ने मिलना तो दूर बात करने से भी इंकार कर दिया। प्रेमी की इस हरकत से नाराज हो प्रेमिका ने ब्लेड से अपना हाथ काट लिया और न्याय पाने के लिए थाने पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल नाबालिग किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया।

क्या था मामला

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना के कस्बा झींझक का एक युवक मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में प्राइवेट जॉब करता था। वहां उसकी दोस्ती एक नाबालिग किशोरी से हो गई। ये दोस्ती कुछ दिनों बाद प्यार में बदल गई। इस बीच युवक वहां से अपने घर झींझक आ गया और अपनी प्रेमिका से बात करना बंद भी कर दिया। जिसके बाद अपने प्रेमी को ढूंढते हुए इंदौर से 700 किलोमीटर दूर झींझक नाबालिग किशोरी आ गई लेकिन प्रेमी ने उससे मिलने से मना कर दिया और जब नाबालिग किशोरी ने बात करने के लिए कहा तो उसने बात करने से भी इनकार कर दिया। प्रेमी की बेरुखी को देखा कर नाबालिग किशोरी अपना आपा खो बैठी और ब्लेड से हाथ की नसें काटकर थाने पहुंच गई। पुलिस ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को डिस्चार्ज कर दिया है।

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस सूत्रों की मानें तो उपचार के बाद पुलिस ने नाबालिग किशोरी से पूछताछ शुरू की तो उसने किसी प्रकार से शिकायत करने से इनकार कर दिया और बिना कुछ बताए वहां से चली गई। जिसके बाद से पुलिस नाबालिग किशोरी की तलाश कर रही है। इस साथ ही युवक से भी पूरे मामले की जानकारी एकत्र कर रही हैं।