
Kanpur news: एसपी कार्यालय के बाहर परिजनों का हंगामा, वजह जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान
Kanpur dehat news: कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद पुलिस की कार्यशैली से नाराज हो कर सैकड़ो ग्रामीणों ने एसपी आफिस के बाहर शव को रख लापरवाह पुलिस करने के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर हंगामा किया। वही हंगामा कर रहे ग्रामीणों को सीओ अकबरपुर ने निष्पक्ष जांच करवा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर कहीं ग्रामीण शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम को भेजा जा सका।
बताते चलें कि कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के मकरंदपुर गांव के पास रूरा से शिवराजपुर जा रहे बाइक सवार अवधेश और अनुज को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।
वही घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए मृतक के परिजन को जानकारी दी। जिसके नाराज मृतक के परिजन दोनों शवों को लेकर माती मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंच गए और एसपी कार्यालय के बाहर दोनो शव को रखा कर हंगामा शुरू कर दिया।
वही एसपी कार्यालय के बाहर हो रहे हंगामा की जानकारी होते ही मौके पर सीओ अकबरपुर पहुंच गए और लोगों को शांत करते हुए निष्पक्ष जांच करवा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर कहीं ग्रामीण शांत हुए।
वही पूरे मामले को लेकर अरुण कुमार क्षेत्राधिकारी अकबरपुर कानपुर देहात ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। दोनों ही रिश्तेदार हैं। मृतक के परिजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
Published on:
20 Sept 2023 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
