
Kanpur Dehat:तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आए युवक,इलाज के दौरान मौत
Kanpur Dehat Road Accident: कानपुर देहात के थाना अकबरपुर के अंतर्गत एक युवक तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान मौका पाकर रोडवेज बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। मैं घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंची जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चलें कि मूल रूप से कन्नौज जिले के तालग्राम निवासी अनिल अपने ससुर हरिश्चंद्र के अकबरपुर आया था। इस दौरान अनिल किसी काम के लिए सिकंदरा-कानपुर हाईवे पर आया था और हाईवे के दूसरी तरफ जा रहा था। इसी दौरान औरैया की ओर आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आ गया और सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। इस दौरान दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर तेजी से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अनिल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां अनिल की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पत्नी मुन्नी देवी पहुंच गई और अनिल के शव को देखकर बदहवास हो गई।
अकबरपुर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि रोडवेज बस चालक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।।परिजनों की तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
16 Jul 2023 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
