
आशुतोष ने अमेरिकन मैथमेटिक्स प्रतियोगिता में पाया विश्व में प्रथम स्थान, साढ़े तीन लाख छात्रों ने लिया था हिस्सा
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कक्षा दसवीं के कानपुर के छात्र (DPS Kanpur Student) ने मैथमेटिक्स प्रतियोगित (Math Pratiyogita) में परचम लहरा देश का नाम विश्व में ऊंचा किया है। कानपुर के आईआईटी (IIT Kanpur) में प्रोफेसर बृजभूषण के पुत्र आशुतोष भूषण (Ashutosh Bhushan) जोकि कल्याणपुर डीपीएस के दसवीं के छात्र हैं। जो आईआईटी कैंपस में ही रहते हैं। आशुतोष ने अमेरिका (American Mathematics pratiyogita) की ओर से हुई मैथमेटिक्स प्रतियोगिता (AMC) में विश्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में विश्व के कई देश के कक्षा 9 से 12 श्रेणी के मेधावी छात्रों ने प्रतिभाग किया था। आशुतोष की इस उपलब्धि के बाद उसकी जमकर प्रशंसा की जा रही है। आशुतोष कानपुर सहित पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
इस तरह हुई थी प्रतियोगिता
वहीं डीपीएस कल्याणपुर के शिक्षक फरहान अहमद के मुताबिक मैथमेटिकल एसोसिएशन ऑफ अमेरिका की ओर से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें भारत से 1500 और विश्व भर से साढ़े तीन लाख छात्र प्रतियोगिता में प्रतिभागी बने थे। इस गणित की प्रतियोगिता में सवालों को नई तकनीक से हल करना था। जिसमें आशुतोष ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया और अव्वल स्थान प्राप्त किया। फरवरी माह में यह प्रतियोगिता ऑनलाइन हुई थी।
आशुतोष ने जाहिर किया लक्ष्य
आशुतोष ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन इसका प्रमाण पत्र भेज दिया गया है। साथ ही उनसे ब्रीफ बॉयो मांगा गया ताकि एएमसी के शोध पत्र में इसका प्रकाशन हो सके। उन्होंने बताया कि अगर वह अमेरिका उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने जाएंगे तो इस प्रमाणपत्र से प्रवेश लेने में उनको काफी आसानी होगी। आशुतोष अपनी मंशा जाहिर कर बताया कि वह वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। आशुतोष ने बताया कि छात्रों को गणित में पारंगत बनाने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
Published on:
15 Mar 2021 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
