25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur Encounter घटनाक्रम की पूरी कहानी, चौबेपुर में कैसे हुई 8 पुलिसकर्मियों की हत्या, पढ़ें पूरी डिटेल

Kanpur Encounter Case घटनाक्रम की पूरी कहानी

2 min read
Google source verification
Kanpur Encounter घटनाक्रम की पूरी कहानी, चौबेपुर में कैसे हुई 8 पुलिसकर्मियों की हत्या, पढ़ें पूरी डिटेल

Kanpur Encounter घटनाक्रम की पूरी कहानी, चौबेपुर में कैसे हुई 8 पुलिसकर्मियों की हत्या, पढ़ें पूरी डिटेल

कानपुर. कानपुर में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने गहरी साजिश के तहत हमला किया था। यह सब कैसे हुआ था। इसकी प्लानिंग से लेकर घटना को अंजाम देने तक पढ़ें पूरी कहानी।

12.30 बजे- गुरुवार की रात बिठूर और चौबेपुर पुलिस ने विकास दुबे के गांव बिकरू में उसके घर दबिश दी। बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस पहुँची। रास्ते में जेसीबी से रास्ता रोका गया

2 बजे- विकास और उसके करीब 50 साथियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गाँव क़रीब पाँच घरों से तीन तरफ़ से छतों से गोलियां चलाई गईं।

2.30 अंधेरे का फायदा उठाते हुए विकास दुबे अपने साथियों के साथ भाग गया।

3 बजे- घायल पुलिसकर्मियों को लेकर पुलिस रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंची। हमले में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीd 7 पुलिसकर्मी घायल

4 बजे- 24 थानों की फोर्स, पीएसी फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंची।

7 बजे janglo.me muthbhed do badmas mare gyae

सुबह 6 बजे- सभी जगह इस एनकाउंटर की खबर फैल गई। शासन प्रशासन

9.27- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर की दुखद घटना में पुलिस के 8 वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि दी।

10 बजे- सीएम योगी घटना में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति शोक और अपनी संवेदना व्यक्त की है। घटना की रिपोर्ट तलब की। प्रियंका गाधी ने ट्वीट कर कहा- यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं।

10.45 बजे- खबर आई कि विकास दुबे का मामा प्रेम प्रकाश पाण्डेय और उसका साथी अतुल दुबे पुलिस से मुठभेड़ में ढेर हो गया। दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए।

11.30 - कानपुर एनकाउंटर में एसटीएफ और पुलिस की दस टीमों का गठन

11.45- पुलिस को मौके से एके 47 के खोखे मिले

12 PM - सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि सभी आला अधिकारी जब तक ऑपरेशन विकास दुबे ख़त्म ना हो जाए तब तक घटनास्थल पर ही कैंप करें। मुख्यमंत्री ने DGP को निर्देश दिया है कि घटना को अंतिम अंजाम तक पहुंचाकर ही लखनऊ लौटे।

1 PM- यूपी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी लखनऊ से कानपुर के लिए हुए रवाना

2 PM- लखनऊ की सरोजनीनगर पुलिस ने विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश के घर से रिश्तेदार अंजली दुबे और अनु दुबे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। विकास की तलाश में लखनऊ के कई ठिकानों में पुलिस सर्च जारी।

3 PM- सीएम योगी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस कर्मियों को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी।

5 PM- प्रेस वार्ता के दौरान सीएम योगी ने शहीदों के परिवार को मिलेगा 1 करोड़ रुपए, सरकारी नौकरी व असाधारण पेंशन देने का ऐलान किया।

4 जुलाई- डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने हमलावरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने के साथ ही कठोरतम कार्रवाई की बात कही। आइजी मोहित अग्रवाल ने विकास दुबे पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया है।

ये भी पढ़ें: Kanpur Incident: अखिलेश का बयान, पोलपट्टी खुलने के डर छोटे-मोटे मुठभेड़ दिखाने का नाटक कर रही भाजपा सरकार