
Vikas Dubey wife
पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
कानपुर. बिकरू कांड (Bikrikand) मामले में कुख्यात बदमाश विकास दुबे (Vikas Dubey) की पत्नी ऋचा दुबे (Richa Dubey) व भाई समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विकास दुबे केस में एसपी-सीओ सहित 40 पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई तय हो गई है। एसआईटी जांच के बाद इन सभी को नोटिस भेजा जा रहा है। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पाया की विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे व भाई समेत नौ लोगों ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सिम व पासपोर्ट बनवाया था।
आपराधिक इतिहास छिपाने के लिए किया काम-
आपराधिक इतिहास छिपाने के लिए जय बाजपेई ने फर्जी वोटर आईडी का इस्तेमाल कर पासपोर्ट बनवाया था, लेकिन पता दूसरा डाला गया था। वहीं विकास दुबे की पत्नी रिचा, मोनू, अरविंद त्रिवेदी, राजू बाजपेयी, दीपक, विष्णु पाल, शांति देवी, शिव तिवारी, रेखा, खुशी ने भी फर्जी आईडी पर सिम लिए थे। पुलिस ने इनके मोबाइल नंबरों का ब्योरा निकाला तब ये तथ्य सामने आए। जांच के बाद अपर मुख्य सचिव और एसआईटी अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी के निर्देश पर इन सभी के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर लिया गया है।
एसपी-सीओ सहित 40 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई-
एसआईटी जांच में आरोपी पाए जाने के बाद आईपीएस अनंत देव पहले ही सस्पेंड किए जा चुके हैं। अब तक एक एएसपी, दो सीओ समेत 40 पुलिसकर्मियों को दोषी माना गया है। इनमें तीन पीपीएस अधिकारी व 19 थानेदार हैं। बाकी 18 दरोगा व सिपाही हैं। यह सभी कभी न कभी चौबेपुर क्षेत्र में तैनात रहे हैं। एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद एडीजी ने डीआईजी को सभी के खिलाफ जांच का निर्देश दिया है। डीआईजी ने जांच शुरू करा दी है। अब इन सभी को नोटिस दी जाएगी।
Published on:
20 Nov 2020 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
