
Kanpur Encounter: मृत्यु से कुछ क्षण पहले पुलिसकर्मी का आखिरी कॉल, फोन पर कहा 'गोलियां चल रही हैं, अब बचना मुश्किल है'
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना में पुलिसकर्मियों की हत्या (Kanpur Encounter Incident) कर दी गई। अपराधियों से एनकाउंटर में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस बीच इन्हीं में से शहीद हुए एक पुलिसकर्मी महेश यादव की मौत से पहले फोन पर एएसआई से हुई बातचीत वायरल हो रही है। अपनी मृत्यु से कुछ क्षण पहले महेश यादव ने एएसआई को फोन कर कहा था, 'बदमाशों ने हम लोगों को घेर लिया है। हम फंस गए हैं। गोलियां चल रही हैं। अब बचना मुश्किल है। जल्दी फोर्स भेजें।' इसी कॉल के बाद भारी फोर्स और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और इससे अन्य कई पुलिसकर्मियों की जान बच सकी मगर आठ पुलिसकर्मी तब तक मारे जा चुके थे।
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) के घर दबिश देने वाली टीम में महेश यादव सबसे आगे थे। हमला होते ही उन्होंने मोर्चा लेने की कोशिश की लेकिन बदमाशों की फायर पावर के आगे एक-एक कर पुलिसकर्मी गिरने लगे। इस दौरान किसी तरह से महेश यादव घर के एक कमरे में छिपे, यहीं से उन्होंने थाने के एसएसआई को फोन कर घटना की जानकारी दी। इस कॉल के बाद फौरन वायरलेस किया गया और भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची। हालांकि, महेश यादव अपराधियों से ज्यादा देर तक नहीं बच सके। उनके सीने पर दर्जनों गोलियां दागी गईं।
विकास दुबे सहित 35 पर एफआईआर
इस मामले में फरार अभियुक्त विकास दुबे सहित 35 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। हत्या, लूट, 7 सीएलए, सरकारी कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में ये मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर चौबेपुर थाने में दर्ज की गई है।
Published on:
04 Jul 2020 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
