20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur News: देखने पहुंचे थे फिल्म,फिर जो हुआ उसे सुन आप रह जाएंगे दंग !

Kanpur Crime News: कानपुर में एक मॉल में दो पक्षों के बीच फिल्म देखने के दौरान विवाद हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur News: देखने पहुंचे थे फिल्म,फिर जो हुआ उसे सुन आप रह जाएंगे दंग !

Kanpur News: देखने पहुंचे थे फिल्म,फिर जो हुआ उसे सुन आप रह जाएंगे दंग !

Kanpur Crime News: कानपुर के रावतपुर के अंतर्गत एक मॉल में दो पक्षों के बीच फिल्म देखने के दौरान विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। वही हो रही विवाद को देखकर सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस में दोनों ही पक्षों को शांत करते हुए थाने ले आई जहां पर दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है।

बताते चलें कि रावतपुर स्थित एक मॉल में दंपति फिल्म देखने पहुंची। फिल्म देखने के दौरान महिला के बगल में बैठे युवक ने उन्हें गलत तरह से छूने का प्रयास किया। आरोपित ने हरकत दोहराई तो पीड़िता ने विरोध जताया। इस दौरान युवकों के साथ बैठी युवती जो खुद को डॉक्टर बता रही थी। उसने महिला के लिए अनैतिक शब्दों का प्रयोग किया। इस पर महिला के पति ने विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी। घटना की जानकारी पर सिनेमा हॉल के बाउंसर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई, जहां दोनों ने तहरीर देते हुए एक दूसरे के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

थाना प्रभारी काकादेव विनय शर्मा ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। दोनों पक्षों ने छेड़छाड़ के आरोप लगाकर तहरीर दी। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।