26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरिया के बाद कानपुर देहात में हुआ खूनी संघर्ष, 4 घायल, 2 की मौत

Kanpur dehat news: कानपुर देहात में पिकअप गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसमे एक पक्ष के 6 लोगो घायल हो गए। वही इलाज के दौरान 2 की मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
Kanpur dehat में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, 6 घायल 1 की मौत

Kanpur dehat में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, 6 घायल 1 की मौत

Kanpur dehat news: कानपुर देहात में भूमि विवाद के चलते दो भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। यही नहीं, आरोपियों ने परिवार के 4 लोगों पर भी जानलेवा हमला किया। सभी की हालत गंभीर है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे लेकिन पुलिस ने घटना में शामिल तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, सूचना पर SP और ASP मौके पर पहुंचे हैं। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। वही जहां ग्रामीण पूरे मामले को जमीन का विवाद बता रहे हैं तो वही एसपी कानपुर देहात का कहना है कि विवाद पिकअप खड़े करने को लेकर हुआ था।

वाहन खड़ा करने को लेकर हुआ था विवाद

कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि थाना गजनेर क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर निनाया निवासी सत्यनारायण (72) अपनी जमीन पर मकान निर्माण कर रहे थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले मोहन शुक्ला ने अपनी पिकअप गाड़ी खड़ी वहीं पर खड़ी कर दी।

सतनारायण ने जब निर्माण कार्य होने की जानकारी देते हुए पिकअप गाड़ी हटाने के लिए कहा तो दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी और दोनों ही जमीन अपना बात कर विवाद करने लगे और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इस दौरान मोहन शुक्ला व अन्य लोगो सत्यनारायण के साथ मारपीट करने लगे और मौके पर मौजूद सत्यनारायण व परिवार के सदस्यों को भी मोहन शुक्ला व उसके अन्य साथियों ने जमकर पीट दिया।

जिसमे सत्यनारायण सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल सत्यनारायण व उसके भाई को कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां सत्यनारायण के साथ उसके भाई की भी मौत हो गई है।

दो की हुई मौत

वही पूरे मामले को लेकर एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इलाज के दौरान 2 की मौत हो गई है। घटना के मुख्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।