23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur Fire: जहां थी खूबसूरत दुकानें, अब दिख रहा राख का ढेर, 39 घंटे में तबाह हुए 6 कॉम्पलैक्स

Kanpur Fire: कानपुर में बांसमंडी में गुरुवार देर रात करीब दो बजे आग लगने से छह कॉम्‍प्लेक्स की आठ सौ दुकानें राख हो गई हैं। अभी आग को पूरी तरह से खत्म करने में 18-20 घंटे का समय लग सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur Fire

कानपुर में एक कमर्शियल काम्प्लेक्स में 800 से ज्यादा दुकानों में लगी आग पर कुल 39 घंटे बाद काबू पा लिया गया है। लेकिन अंदर से सुलगती हुई आग को खत्म करने में अभी 18-20 घंटे का और समय लग सकता है। ये बात एडीजी फायर अविनाश चंद्र ने मिडिया को बताया है। इस ऑपरेशन में 60 दमकल गाड़ियां लगी हुई थीं।

6 काम्प्लेक्स की 800 दुकानें जलकर राख
कानपुर के बांसमंडी के AR Tower में गुरुवार रात करीब 2 बजे आग लग गई। आग की चपेट में 6 कॉम्प्लेक्स की करीब 800 दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गई हैं। आग में 500 करोड़ से ज्यादा का सामान और नकदी जलकर खाक हो चुका है। पत्रिका यूपी ने जब कानपुर ADG से बात की तो उन्होंने कहा, “आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। आग में हुए नुकसान का अभी तक सही आंकलन नहीं हो पाया है।”

अग्निकांड में मिला पहला जनहानि का केस
इस हादसे में करीब 33 घंटे बाद शनिवार सुबह AR Tower के फर्स्ट फ्लोर से एक शव मिला था। बताया जा रहा है कि यह शव कॉम्प्लेक्स में पान की गुमटी लगाने वाले का है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: जयमाल पर स्पार्कल गन से फायर करना दुल्हन को पड़ा महंगा, झुलस गया चेहरा

कानपुर में लगी आग का जायजा लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा, “प्रदेश सरकार व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हमारी पूरी सरकार इस दुख की घड़ी में व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हर स्थिति और परिस्थिति में सरकार व्यापारियों की मदद करेगी।”