
एशिया के अमीरों में कानपुर ने उठाया सिर, 9 उद्यमियों ने बढ़ाई शान
कानपुर। लाखों दुश्वारियों और चुनौतियों के बावजूद कानपुर के उद्यमियों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. एशिया के शीर्ष अरबपती भारतीयों की सूची में कानपुर के नौ उद्योगपतियों ने अपनी जगह बनाई है. इतना ही नहीं, नोएडा, सिंगापुर से सूरत तक तमाम दिग्गज शहरों को पछाड़ते हुए अपना कानपुर एशिया का 11वां शहर है, जहां सबसे ज्यादा भारतीय रईस बसते हैं.
ये शहर है अव्वल
रईसों के मामले में पहले नंबर पर मुंबई, दूसरे नंबर पर दिल्ली और तीसरे नंबर पर बेंगलुरु है. कानपुर की इस अप्रत्याशित उपलब्धि पर रेटिंग जारी करने वाली प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय रिसर्च एजेंसी हुरुन इंटरनेशनल और ख्याति प्राप्त वार्कले बैंक भी सम्मिलित है.
831 भारतीयों को मिली है जगह
किस शहर में कितने अरबपति हैं, इस सूची में भारतीयों के साथ एशियाई एनआरआई को भी शामिल किया गया है. हुरुन-वार्कले की ताजा ग्लोबल लिस्ट में कुल 831 भारतीयों को जगह दी गई है. इनकी नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपए है.
कानपुर ने भी मारी एंट्री
अरबपतियों के मामले में भी कानपुर ने विस्फोटक अंदाज में प्रवेश किया. इसी के साथ कानपुर का नाम एशिया के 11वें रईस शहर के रूप में दर्ज हुआ. गुड़गांव, नोएडा, सुरत, भोपाल, राजकोट जैसे बेहद विकसित शहर कानपुर के आसपास भी नहीं है.
मिलिए इनसे
यदुपति सिंहानिया
3700 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ यदुपति सिंहानिया प्रदेश के दुसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं. उनकी ग्लोबल रैंकिंग 239 है. उन्होंने टाटा संस के नोएल नवल टाटा को पीछे छोड़ दिया है.
मुरलीधर ज्ञानचंदानी
घड़ी साबुन बनाने वाली कंपनी आरएसपीएल के परिवार की कुल संपत्ति 6500 करोड़ रुपए है. इसके प्रवर्तक मुरलीधर ज्ञानचंदानी ने सफलता के साथ कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
उदय देसाई
1200 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ बहुआयामी बिजनेस करने वाले समूह फ्रॉस्ट इंटरनेशनल के उदय देसाई का नाम भी रईसों की इस सूची में शामिल है. हाई-सी बिजनेस व इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट में इनको महारथ है.
इरशाद मिर्जा
1000 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के साथ पद्मश्री इरशाद मिर्जा को भी सूची में स्थान दिया गया है. इरशाद मिर्जा लेदर उत्पादों की निर्माता कंपनी मिर्जा इंटरनेशनल के मुखिया हैं.
Published on:
12 Oct 2018 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
