
Kanpur news: तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर हेड कांस्टेबल और युवक की दर्दनाक मौत
Kanpur news: कानपुर के घाटमपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रेलर ने बाइक सवार हेड कांस्टेबल और पीछे बैठे उनके बटाईदार को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेलर चालक मौके से भाग फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताते चलें कि हमीरपुर की ओर से डस्ट लादकर एक ट्रेलर कानपुर की ओर जा रहा था। कूष्मांडा देवी मंदिर के सामने एक ई-रिक्शा सवारियां उतार रहा था। इसी दौरान एक साइकिल सवार ई-रिक्शा से टकराकर गिर गया। तेज रफ्तार ट्रेलर साइकिल सवार को बचाने के चलते रोड की दूसरी ओर आ गया। इसी दौरान कानपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार हेड कांस्टेबल संतोष कुमार (55) और सिद्धन (45) ट्रेलर से टकरा गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों ही श्योढ़ारी गांव के रहने वाले थे। हेड कांस्टेबल संतोष कुमार फर्रुखाबाद में तैनात थे। वहीं, हादसे के बाद ट्रेलर चालक भाग निकला। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लिया है।
थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
Published on:
15 Oct 2023 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
