
विकास दुबे फिर आया सुर्खियों में, 'भूत' भगाने के लिए चौबेपुर थाने में डरे पुलिसकर्मियों ने किया हवन!
कानपुर. विकास दूबे एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। चर्चाएं आम हैं कि विकास दूबे का भूत आजकल चौबेपुर थाना में दिखाई दे रहा है। और चौबेपुर थाने के पुलिसकर्मी कुछ डर हुए नजर आ रहे हैं। इसलिए कानपुर के चौबेपुर थाने में एक हवन पूजा का आयोजन किया गया जिसमें कुछ पुलिसकर्मी वर्दी तो कुछ सादे ड्रेस में शामिल हुए। सोशल मीडिया में यह वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ है। इसमें पुजारी हवन कराते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह हवन बिकरू कांड में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत और गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद थाने का शुद्धिकरण करने को किया जा रहा है। पर कानपुर पुलिस के बड़े अफसर इस बात से नकार रहे हैं कि ऐसा कुछ है, सफाई में कहते हैं कि यह रूटीन पूजा है और अक्सर होती रहती है।
दरअसल, मंगलवार को कानपुर के चौबेपुर थाना परिसर में हवन किया गया। बताया जा रहा है कि यह हवन थाने के शुद्धिकरण के लिए किया गया। इस हवन पूजन में इलाके की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। एसपी (ग्रामीण) बृजेश कुमार ने बताया कि थाना परिसर में एक मंदिर है, जहां रूटीन पूजा की गई। हवन इसलिए किया गया, क्योंकि मंगलवार का दिन था। इसके पीछे कोई विशेष कारण नहीं था। उन्होंने बताया कि किसी भी फरियादी को हवन होने तक इंतजार करने के लिए नहीं कहा गया।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू कांड में 8 पुलिसकर्मियों की विकास दूबे और उसके साथियों ने मिलकर हत्या कर दी थी।
Published on:
02 Sept 2020 01:02 pm

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
