23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur:10वीं के छात्र ने क्लास में साथी को मारा चाकू,जान निकलने तक किए प्रहार, 15 साल के बच्चे पर क्यों था खून सवार ?

Kanpur Crime News: कानपुर के एक निजी विद्यालय में 2 छात्रों के बीच विवाद हो गया। जिसके चलते एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur:10वीं के छात्र ने क्लास में साथी को मारा चाकू,जान निकलने तक किए प्रहार, 15 साल के बच्चे पर क्यों था खून सवार ?

Kanpur:10वीं के छात्र ने क्लास में साथी को मारा चाकू,जान निकलने तक किए प्रहार, 15 साल के बच्चे पर क्यों था खून सवार ?

Kanpur Crime News: कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में न्यू आजाद नगर चौकी स्थित प्रयाग विद्या मंदिर में पढ़ने वाले हाईस्कूल के दो छात्रों में आपस में झगड़े के बाद चाकूबाजी हो गई। आरोपित छात्र ने सहपाठी नीलेंद्र तिवारी पर चाकू से हमलाकर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को हैलट अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। दोनों छात्रों की उम्र 15 वर्ष है।

गंगापुर कॉलोनी यशोदा नगर निवासी जितेंद्र तिवारी प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में इकलौता बेटा नीलेंद्र तिवारी (15), बेटी राधिका तिवारी, पत्नी पूनम हैं। नीलेंद्र प्रयाग विद्या मंदिर में 10 वीं का छात्र था। सुबह करीब 10 बजे नीलेंद्र का अपनी ही कक्षा में पढ़ने वाले सहपाठी से किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच दूसरे छात्र ने चाकू निकाली और नीलेंद्र के गले पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। एक के बाद एक कई वार होने से नीलेंद्र बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर स्कूल स्टाफ व छात्र मौके की ओर दौड़े और घायल नीलेंद्र को हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान नीलेंद्र ने दम तोड़ दिया।

पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने बताया कि दोनों छात्रों के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार विवाद हो रहा था। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं कि उसने नीलेंद्र की हत्या क्यों की। आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।