
Kanpur news: जब शिकायतें पड़ी है कूड़ेदान में तो कैसे मिलेगा न्याय, पूरा मामला पर जानकर आप रह जाएंगे दंग !
Kanpur news: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिला और बाल अपराधों पर नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन वही कानपुर कमिश्नरेट पुलिस सरकार की कोशिशों को पलीता लगा रही है। एक तरफ जहां पीड़ित न्याय के लिए थानों से लेकर पुलिस अफसरों की चौखट तक चक्कर काटते रहते हैं। तो दूसरी तरफ उनकी फरियाद और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कूड़ेदान में पुलिसकर्मी द्वारा फेंक दिया जाता है। अब ऐसे में पीड़ितों को न्याय मिलेगा। इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
बताते चलें कि कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में बाल और महिला अपराध से जुड़े तमाम दस्तावेज कूड़ेदान में पड़े मिले। जब इसकी जानकारी पत्रकारों को हुई तो उन्होंने पूरे मामले से पुलिस आयुक्त डा. आरके स्वर्णकार को अवगत कराया तो वह खुद मौके पर पहुंचे और दस्तावेज बाहर निकलवाए। कूड़ेदान में पड़े लिफाफे को शिकायती पत्र को देखकर पुलिस आयुक्त अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए और उन्होंने जमकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को फटकार और उन्होंने तत्काल प्रभाव से पूरे मामले के जांच के आदेश भी दे दिए।
वही खुद पुलिस आयुक्त ने प्रारंभिक जांच में दोषी मानते हुए दस्तावेजों से संबंधित दारोगा सुरेश सिंह रजावत और महिला सिपाही पश्चिम क नीतू को निलंबित कर दिया गया है। वह यही नहीं रुके उन्होंने दोनों के खिलाफ तत्का विभागीय जांच आदेश देते हुए पूरे मामले की जांच एडीसीपी मुख्यालय विजेंद्र द्विवेदी को सौंपती और कहा कि दोबारा ऐसी गलती ना हो इसे देखते हुए इस पूरे मामले में जो भी दोषी हैं। उनके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई कर एक नजीर पेश करें ताकि भविष्य में कोई ऐसी गलती ना कर सके।
Published on:
10 Oct 2023 07:46 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
