Kanpur Video News: IIT KANPUR लंबे समय से क्लाउड सीडिंग के जरिए कृत्रिम बारिश कराने को लेकर काम कर रहे थे। जिसमे आईआईटी कानपुर के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जिसके चलते एयरक्राफ्ट की मदद से करीब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर हवा में एक केमिकल को छोड़ा गया। जिसके बाद आईआईटी कानपुर के द्वारा कृत्रिम बारिश को लेकर किए जा रहे शोध सफल रहा है। आईआईटी के अधिकारियों ने बताया कि यह परीक्षण डीजीसीए की अनुमति के बाद किया गया है। इस पूरे परीक्षण के इंचार्ज प्रो. मणींद्र अग्रवाल रहे है।
परीक्षण के इंचार्ज प्रो.मणींद्र अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए खुशी जाहिर करी और बताया कि क्लाउड सीडिंग के लिए हमारा परीक्षण सफल रहा। हमने फ्लेयर्स को बादलों में नहीं दागा, यह केवल उपकरण के लिए एक परीक्षण था। सफल परीक्षण उड़ान का अर्थ है कि अब हम बाद के चरणों में क्लाउड सीडिंग करने और इसे सफल बनाने के लिए तैयार हैं।