
कन्नौज के धनकुबेर पीयूष जैन के परिसर पहुंची डीआरआइ टीम, नोटों को चार बक्से में ले गए
कानपुर. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) के अधिकारियों की एक टीम मंगलवार को कन्नौज में कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के परिसर पहुंची। यहां महानिदेशक आपूर्ति एवं परिवहन (डीजीएसटी) की टीम पहले से मौजूद है। डीआरआइ पीयूष जैन के खिलाफ एक अलग मामला दर्ज करने पर विचार कर रहा है। यह छापे के दौरान बरामद सोने के समग्र मूल्य को तय करने में जीएसटी अधिकारियों की मदद करेगा। इस बीच कन्नौज में नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। कुल 194 करोड़ की नोटों को एसबीआइ के अधिकारियों ने चार बक्से में भरकर वैन में रवाना कर दिया है।
जीएसटी अधिकारी ने बताया कि सोमवार को, एक भूमिगत भंडारण में 23 किलोग्राम सोना और 600 किलोग्राम चंदन का तेल, जिसका बाजार मूल्य लगभग 6 करोड़ रुपए था, उसके कार्यालय और कारखाने के परिसर से जब्त किया गया था। चूंकि बरामद सोना विदेशी मार्किंग वाला है, इसलिए डीआरआई को आवश्यक जांच के लिए लगाया गया है। इस मामले की जांच के लिए डीआरआइ अधिकारी की छह सदस्यीय टीम मंगलवार सुबह पीयूष जैन के परिसर में पहुंची। विशेष अदालत ने सोमवार को जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
22 को हुई थी पहली छापेमारी
जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की अहमदाबाद इकाई ने 22 दिसंबर को कानपुर में शिखर ब्रांड पान मसाला और तंबाकू उत्पादों के निर्माताओं के कारखाने परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने मेसर्स गणपति रोड कैरियर्स, ट्रांसपोर्ट नगर, कानपुर के कार्यालय गोदामों और कानपुर, कन्नौज और मुंबई में मेसर्स ओडोकेम इंडस्ट्रीज के आवासीय और कारखाना परिसरों पर छापेमारी की थी। जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर तक बरामद और जब्त की गई कुल बेहिसाब नकदी 186.45 करोड़ रुपए है।
कैश वैन लेकर पहुंची एसबीआइ टीम
इस बीच कन्नौज वाले घर से मिले खजाने में नोटों की गिनती का काम पूरा हो चुका है। कैश को बैंक भिजवाने के लिए एसबीआइ की टीम चार बड़े बक्से और कैश वैन को लेकर पहुंची। नोटों की गिनती करने वाले आधे बैंक कर्मचारी रात में ही वापस हो गए थे।
चार दिन चला सर्च अभियान
कन्नौज शहर के छिपट्टी मोहल्ला स्थित पीयूष जैन के पुश्तैनी मकान में जीएसटी विजिलेंस की टीम ने चार दिन से ज्यादा सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में नोट मिले। एसबीआई की आठ सदस्यीय टीम को नोट गिनने में लगाया गया था। नोट गिनने वाली तीन मशीन की भी मदद ली गई। 13 घंटे की गिनती के बाद रात करीब 12 बजे नोटों को गिनने का काम पूरा हुआ। इस दौरान 194 करोड़ की रकम गिनी गई।
Updated on:
28 Dec 2021 04:32 pm
Published on:
28 Dec 2021 04:29 pm

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
