23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगैर डीजल और शोर के दौड़ती है यह बस, सफर में रोमांच

यात्रियों की निगरानी के लिए बस के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा है, यात्रियों के मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी लगी हुई है।

2 min read
Google source verification
kanpur lucknow bus service, red bus ticket booking , UPSRTC online ticket, electric bus online ticket

बगैर डीजल और शोर के दौड़ती है यह बस, सफर में रोमांच

कानपुर. अब प्रदूषण पर लगाम तय है। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कानपुर-लखनऊ के बीच ग्रीन बसों का संचालन शुरू हो गया। इलेक्ट्रिक बसों को सुबह लखनऊ में हरी झंडी दिखाकर परिवहन मंत्री ने रवाना किया था, जोकि दो घंटे के सफर के बाद कानपुर के झकरकटी बस टर्मिनल पर पहुंच गईं। बिना इंजन और बिना गेयर वाली इस बस की अगुवानी के लिए झकरकटी बस अड्डे के एआरएम राजीव कटियार और परिवहन निगम के सेवा प्रबंधन नीरज सोनकर मौजूद थे। बैट्री और मोटर से चलने वाली इस बस से न धुआं निकलता है और न ही ध्वनि प्रदूषण होता है। इलेक्ट्रिक बस का किराया आम बस से 26 रुपये ज्यादा है। इस बस की अधिकतम स्पीड 70 किलोमीटर है। जबकि डीजल बस की अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर होती है। बुधवार को जो बस चली है, वह नॉन एसी है और एक महीने के लिए ट्रायल पर है। इसके बाद एसी इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना है।


तीन घंटे में फुल चार्ज होगी बैट्री, 300 किमी चलेगी

इलेक्ट्रिक बस में 6000 वोल्ट की चार बैट्रियां लगी हुई हैं। जो कि तीन घंटे में एक साथ फुल चार्ज होती हैं। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह बस 300 किमी का सफर तय कर सकती है। बस की बैट्री चार्ज करने को 80 किलोवाट का चार्जर सिस्टम अभी लखनऊ (आलमबाग) में ही लगा है। एक बार चार्ज करने के बाद आसानी से यह बस कानपुर से लखनऊ का एक चक्कर लगा सकती है।


यात्रियों की निगरानी, मनोरंजन का साधन

भले ही इस बस की स्पीड कम हो और किराया ज्यादा हो लेकिन आम बसों के मुकाबले यह ज्यादा सुविधाजनक है। यात्रियों की निगरानी के लिए बस के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा है, जो कि बस के भीतर सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड करेगा। यात्रियों के मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी लगी हुई है। लो फ्लोर होने से यात्रियों को चढऩे उतरने में आसानी होगी। बस का गेट ड्राइवर के बटन दबाए बिना नहीं खुलेगा।


सिटी बसों के लिए है मुफीद

अभी इलेक्ट्रिक बस को लखनऊ से कानपुर और लखनऊ से आगरा (वाया एक्सप्रेस-वे) के बीच चलाया गया है लेकिन इन बसों को सिटी बसों के तौर पर तैयार किया गया है। वजह है कि हाईवे पर इसकी अधिकतम स्पीड 70 किमी प्रति घंटे की है, जो कि कम है। प्रतिस्पर्धा के दौर में लखनऊ से कानपुर के बीच 100 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बसें चलती हैं। महानगरीय सेवा के लिए यह गति उपयुक्त है। प्रदूषण न होने से भी शहरी क्षेत्र के लिए यह बस ठीक है। इलेक्ट्रिक एसी बस में कूलिंग के लिए अलग से एक बैट्री लगाई जाएगी।

दिन में दो बार मिलेगी इलेक्ट्रिक बस

7 बजे लखनऊ से चलकर 9 बजे कानपुर पहुंचेगी बस
9.30 बजे कानपुर से रवाना होगी और 11.30 बजे पहुंचेगी लखनऊ
3.00 बजे लखनऊ से चलेगी और 5.00 बजे कानपुर पहुंचेगी बस
5.30 बजे लखनऊ के लिए होगी रवाना, 7.30 बजे पहुंचेगी आलमबाग