
patrika
कानपुर लखनऊ के बीच चलना अब और भी आसान हो जाएगा दोनों महानगरों के बीच सिक्स लेन एक्सप्रेस वे बनने से वाहन फर्राटा भरेंगे। जिसे कंपनी 30 महीने में तैयार करेगी कंपनी को जनवरी 2025 तक पूरा करने को कहा गया है। एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले लोगों को रेस्टोरेंट्स से लेकर वर्कशॉप, पेट्रोल पंप, सीएनजी आदि की सुविधाएं मिलेंगी। एक्सप्रेसवे को रिंग रोड से भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए पीएनसी कंपनी को ठेका दिया गया है। एक्सप्रेस वे पर अचानक जानवर या फिर और कोई अन्य वाहन ना जाए। इसकी भी व्यवस्था की जा रही है।
कानपुर लखनऊ के बीच एक्सप्रेस वेे निर्माण कार्य में अब तेजी आएगी। जब पीएनसी को एक्सप्रेस वे निर्माण का ठेका दे दिया गया। इस संबंध में एनएचएआई और निर्माण एजेंसी पीएनसी के बीच एमओयू साइन हुआ है। जिसके अंतर्गत जनवरी 2025 तक पीएनसी को एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा करना है। समझौते के अनुसार जनवरी 2025 में एक्सप्रेस वे पर वाहन दौड़ने लगेंगे। इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे को लखनऊ कानपुर मेें बनने वाले रिंग रोड से भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए अलग से मार्ग बनाए जाएंगे। जिनके माध्यम से वाहन एक्सप्रेस वे पर आएंगे। उल्लेखनीय है लगभग 20 साल पूर्व लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को पीएनसी ने ही बनाया था।
यह भी पढ़ें
एक्सप्रेस वे पर यह सुविधाएं मिलेंगी
कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पेट्रोल पंप सेे लेकर सीएनजी, हॉस्पिटल, वर्कशॉप जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं मिलेंगी। नाश्ते पानी का भी पूरा इंतजाम होगा रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे। जर्मन तकनीक से एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ एबिलिटी सेंटर बनाए जाएंगे। एक्सप्रेस वे पर अचानक कोई वाहन या जानवर नााा जाए इसके लिए दोनों तरफ रिटेनिंग वाल बनाई जाएगी। एनएचएआई के प्रोजेक्टट मैनेजर के अनुसाजुलाई में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। ऐसे स्थान जहां पर एलिवेटेड का निर्माण होगाा। वहां पर सड़क एयरप्लेन बनाया जाएगा।
Published on:
01 Mar 2022 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
