
कानपुर मंडी में दलहन और सब्जी के ताजा भाव
कानपुर में आज के दाम
मूंग हरी का थोक भाव 850 रुपए प्रति कुंतल है। जबकि फुटकर में 102 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। इसी प्रकार चना छोटा का थोक भाव 6550 प्रति कुंतल है। जबकि फुटकर में 76 रुपए प्रति किलो है।
उड़द काली का थोक भाव 825 रुपए कुंतल और फुटकर दम 102 रुपए प्रति किलो है। उड़द दाल काली छिलकेदार थोक में 9870 रुपए प्रति कुंतल, जबकि 120 रुपए प्रति किलो है। चने की दाल 7130 प्रति कुंतल थोक में जबकि फुटकर में 82 रुपए प्रति किलो है।
मटर सफेद 5950 प्रति कुंतल थोक भाव में बिक रहा है। जबकि इसका फुटकर रेट 72 रुपए प्रति किलो है। मटर की दाल 6270 प्रति कुंतल है। जबकि फुटकर में 75 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। अरहर दाल का थोक भाव 13750 रुपए प्रति है। जबकि 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। मसूर दाल छोटा 6900 प्रति कुंतल है। जबकि फुटकर में ₹80 प्रति किलो बिक रहा है
कानपुर में सब्जियों के दाम इस प्रकार प्याज लाल का थोक भाव 1515 रुपए कुंतल है। जबकि फुटकर में 25 रूपए किलो बिक रहा है। इसी प्रकार टमाटर के दाम 15 सौ रुपए प्रति कुंतल है। जबकि फुटकर में 30 रूपए किलो बिक रहा है। आलू सफेद 710 रुपए प्रति कुंतल है। जबकि फुटकर में 12 रूपए प्रति किलो बिक रहा है।
Published on:
18 Feb 2024 04:12 pm

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
