उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर की मेयर प्रमिला पांडे को गुस्सा आ गया और उन्होंने हस्ताक्षर के लिए आई फाइल को इतनी जोर से फेंका कि वह दूर जा गिरा। महापौर का यह रूप देखकर मौके पर बैठे अधिकारी गण चौंक गए। मेयर प्रमिला पांडे का कहना था कि नाला सफाई के झूठे आंकड़े दिए जा रहे हैं। फाइल फेंके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पर ‘एक्स’ पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। कुछ लोग इसे नाटक बता रहे हैं। बारिश शुरू होने के पहले प्रतिवर्ष नालों की सफाई होती है लेकिन कागजों में ही सिमट कर रह जाता है।