18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर मेट्रो की लागत घटाने को कम कर दी ट्रेनें और कोच

पीएम के हाथों कराया जा सकता है शिलान्यासनौबस्ता में मिनी यार्ड को परियोजना से किया बाहर

2 min read
Google source verification
kanpur metro

कानपुर मेट्रो की लागत घटाने को कम कर दी ट्रेनें और कोच

कानपुर। शहर में मेट्रो चलाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों इसका शिलान्यास भी कराया जा सकता है। इसी माह काम शुरू कराने की योजना है। कानपुर मेट्रो की लागत को कम करने के लिए ट्रेनों के फेरे लगभग आधे कर दिए गए हैं। इसके साथ ही मेट्रो के कोच की संख्या भी कम कर दी गई।

१६ ट्रेनें और १०० से कम कोच
एलएमआरसी ने कानपुर मेट्रो की लागत घटाने के लिए ट्रेनों की संख्या और कोच में कमी कर दी है। पहले २६ ट्रेनें हर घंटे दोनों रूटों पर प्रस्तावित की गई थीं, जबकि अब केवल १६ ट्रेने दोनों रूटों पर प्रति घंटे चला करेंगी। इसी तरह पहले मेट्रो में कोच की संख्या दोनों रूट मिलाकर १५६ थी जबकि अब प्रोजेक्ट में केवल १०० कोच ही शामिल किए गए हैं।

नौबस्ता मिनी यार्ड कैंसल
एलएमआरसी के निदेशक कुमार केशव के निर्देश पर नौबस्ता में मिनी यार्ड बनाने से किनारा कर लिया गया है। यहां पर प्रस्तावित स्टेशन से यार्ड की दूरी लगभग आधा किलोमीटर है, इसीलिए राजकीय पॉलीटेक्निक का बड़ा यार्ड ही मेट्रो के रैक रखने और संचालन करने के लिए काफी है।

नयागंज का अतिक्रमण हटेगा
पहले नयागंज में भूमिगज मेट्रो टैक का स्टेशन मेगा मॉल के पास प्रस्तावित था। जिस कारण यहां की तमाम दुकानें गिराने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। अब भी स्टेशन तो वहीं पर रहेगा पर सिर्फ फुटपाथ के अतिक्रमण को हटाकर पार्किंग को विकसित किया जाएगा। वैध दुकानों को नहीं गिराया जाएगा।

सभी ३२ स्टेशन बनेंगे
कानपुर मेट्रो के लिए सभी ३२ स्टेशन बनाए जाएंगेे। हालांकि नयागंज स्टेशन की डिजाइन बदल दी गई है। इसे लखनऊ की तर्ज पर बनाया जाएगा। पहले यहां दोनों तरफ स्टेशन बनाने का प्रावधान किया गया था मगर अब एक तरफ ही होगा। इस भूमिगत स्टेशन पर सबसे ज्यादा खर्च हो रहा था, इसलिए इसकी डिजाइन में बदलाव कर दिया गया है।