28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur News:फोरेंसिक डॉक्टर के ‌खिलाफ एनबीडब्‍ल्यू,सपा विधायक पर इस मामले में आरोप तय…

Irfan Solanki : समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को कड़ी सुरक्षा में आगजनी के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। जहां सोमवार को गवाह ने बयान दर्ज कराया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur News:फोरेंसिक डॉक्टर के ‌खिलाफ एनबीडब्‍ल्यू,सपा विधायक पर इस मामले में आरोप तय...

Kanpur News:फोरेंसिक डॉक्टर के ‌खिलाफ एनबीडब्‍ल्यू,सपा विधायक पर इस मामले में आरोप तय...

Irfan Solanki : समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को सोमवार को कड़ी सुरक्षा में महाराजगंज जेल से आगजनी के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। वही इरफान सोलंकी के अलावा 5 अन्य को भी जेल से लाए गए हैं। इस दौरान 12 वें गवाह को भी कोर्ट में पेश किए गया और 12वें गवाह के बयान को दर्ज किया गया।

इस दौरान एमपी-एमएलए कोर्ट ने आगजनी मामले में कोर्ट में हाजिर ना होने के चलते फोरेंसिक के डॉक्टर प्रवीण के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया है। वही विधायक इरफान सोलंकी पर एक दूसरा मुकदमा 2017 में सरकारी काम में बाधा डालने का दर्ज हुआ था। जिसमें कोर्ट ने आरोप तय कर दिया है।

गौरतलब है कि विधायक इरफान सोलंकी के विरुद्ध 8 नवंबर 2022 को एक महिला का प्लाट कब्जा करने की कोशिश और उसमें आगजनी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट तेजी के साथ चल रही है। वही सोमवार को अन्य चार मुकदमों में भी इरफान सोलंकी को सुनवाई के लिए पेश होना था।

जिनमें से 2017 के दर्ज एक मुकदमे में इरफान सोलंकी खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं।माना जा रहा है कि जल्द ही आगजनी के मामले के साथ साथ अन्य मामलों में भी कोर्ट अपना फैसला जल्द सुना देगी।