24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSA का 19 दिसंबर को होगा 25 वां दीक्षांत समारोह, मुख्य अतिथि होंगे डॉक्टर राजेंद्र सिंह

Kanpur news: सीएसए कानपुर का 25वा दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
CSA का 19 दिसंबर को होगा 25 वां दीक्षांत समारोह, मुख्य अतिथि होंगे डॉक्टर राजेंद्र सिंह

CSA का 19 दिसंबर को होगा 25 वां दीक्षांत समारोह, मुख्य अतिथि होंगे डॉक्टर राजेंद्र सिंह

Kanpur news: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर का 25वा दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है। 25वा दीक्षांत समारोह को लेकर कुलसचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय ने बताया कि राजभवन ने समारोह की अनुमति दे दी है। पहले यह दीक्षांत समारोह 1 दिसंबर को प्रस्तावित था लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था।

कुलसचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय ने बताया कि समारोह प्रातः11:00 बजे विश्वविद्यालय स्थित कैलाश भवन में प्रारंभ होगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेगी। उन्होंने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही व कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख होंगे। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जल पुरुष डॉक्टर राजेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे।

कुलसचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय ने बताया कि दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक सहित अन्य पदकों से नवाजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 56 फ़ीसदी छात्राओं को पदक मिलेंगे। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि हैदराबाद स्थिति नुजीवीडू सीड्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मांडवा प्रभाकर राव को मानद उपाधि से भी सम्मानित किया जाएगा।