
Kanpur news: 4 साल के मासूम महिला ने की थी हत्या,वजह सुनकर रो पड़ेंगे आप
Kanpur dehat news: कानपुर देहात में मासूम बच्चों की रोज-रोज की लड़ाई से तंग आकर महिला ने मासूम को मौत के घाट उतारा दिया था और गांव के बाहर तालाब में फेंक कर फरार हो गई थी। वही घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने महज 72 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया है और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मकरंदपुर कहिंजरी गांव में बीती 15 सितंबर को देर शाम को गांव के ही रहने वाले इरफान के 4 वर्षीय मासूम पुत्र अब्दुल कादिर की निर्मम हत्या कर शव को तालाब मे फेक दिया गया था। मासूम की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचे थे और घटना की जांच शुरू कर दी थी। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक मासूम के घर के बगल में रहने वाली महिला रिहाना को मुखबिर की खास सूचना पर हिरासत में लेकर पूछताछ कारी।
पूछताछ के दौरान रिहाना पहले गुमराह करती रही लेकिन बाद में उसने पुलिस को बताया की अब्दुल कादिर अक्सर मेरे छोटे बेटे आसियान के साथ मारपीट कर देता था। इस बात को लेकर अब्दुल कादिर की मां साजरा से मेरा कई बार वाद विवाद हो चुका था। मैने साजरा से कहा कि अपने बेटे को रोक लो यदि इसने मेरे बच्चो के साथ झगडा किया तो मै इसको मार कर फेक दूंगी।
रिहाना ने बताया कि 15 सितंबर को अब्दुल कादिर मेरे मकान के पास खेल रहा था। जिसको देख कर मुझे गुस्सा आ गई और मैने उसको फुसलाकर अपने घर के अदर ले गयी थी। उसके बाद हथोडी व चाकू से तब तक वार किया जब तक अब्दुल कादिर की मौत नहीं हो गई। हत्या करने के बाद देर रात तालाब के किनारे फेंक दिया।
वही हत्या खुलासा करते हुए एसपी कानपुर देहात बीबीजीटी मूर्ति ने बताया कि महिला का पुत्र और मृतक दोनों हम उम्र थे। दोनों अक्सर साथ में मिलकर खेला करते थे। कभी-कभी दोनों आपस में लड़ भी जाया करते थे। यह बात अभियुक्त रिहाना को पसंद नहीं आती थी। जिसके चलते रिहाना ने चाकू और हथौड़ी से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया और गांव के बाहर तालाब में फेंक दिया था। अभियुक्त रिहाना को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
Published on:
18 Sept 2023 07:39 pm

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
