
Kanpur news: दबंगों ने युवक पर चाकू से किया हमला,एक गिरफ्तार
Kanpur crime news: कानपुर में विवाद के चलते दबंगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। वही पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।
बताते चलें कि मूलगंज थाना क्षेत्र के हटिया बर्तन बाजार में न्यू मां शारदा पूजन भंडार के नाम से प्रशांत मेहरोत्रा की दुकान है। जहां उमाशंकर उर्फ छोटू और रामू काम करते थे। दोनों में किसी बात को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। आज फिर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर कर्मचारी रामू ने अपने बड़े भाई सोनू को सूचना दी। वही बाजार में एक अन्य दुकान में काम करने वाले सोनू ने अपने 3 साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर उमाशंकर उर्फ छोटू से मारपीट के बाद उसपर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए लेकिन पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
वही घटना को लेकर एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे युवक को तत्काल उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य आरोपी साहित 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
09 Dec 2023 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
