27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur news:डीएम ने किया ऐतिहासिक तालाब का निरीक्षण, सौन्दर्यीकरण को लेकर कह दी यह बड़ी बात

Kanpur news: कानपुर देहात के ऐतिहासिक शुक्ल तालाब का निरीक्षण डीएम आलोक सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक स्थल हमारी परंपरा एवं संस्कृति का प्रतीक हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur news:डीएम ने किया ऐतिहासिक तालाब का निरीक्षण, सौन्दर्यीकरण को लेकर कह दी यह बड़ी बात

Kanpur news:डीएम ने किया ऐतिहासिक तालाब का निरीक्षण, सौन्दर्यीकरण को लेकर कह दी यह बड़ी बात

Kanpur news:कानपुर देहात के ऐतिहासिक शुक्ल तालाब का निरीक्षण करने के लिए डीएम आलोक सिंह पहुंचे। इस दौरान डीएम ने ऐतिहासिक स्थल के आसपास की जगह का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से साफ सफाई कराए जाने को लेकर कड़े दिशा निर्देश दिए हैं।

बताते चलें कि अकबरपुर के ऐतिहासिक शुक्ल तालाब का निरीक्षण करने के लिया डीएम आलोक सिंह के साथ सीडीओ भी पहुंची। इस दौरान डीएम आलोक सिंह ने तालाब के आसपास साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया।

जायज लेने के बाद डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस साथ ही उन्होंने कहा कि सौन्दर्यीकरण का विशेष ध्यान रखा जाए। स्थल का रंग-रोगन किया जाये अवांछित तत्व जो इस ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान पहुंचाते हैं उनके प्रवेश को वर्जित किया जाये।

डीएम ने कहा कि ऐतिहासिक स्थल जिले की पहचान होती है। ऐतिहासिक स्थल हमारी परंपरा एवं संस्कृति का प्रतीक हैं उन्हें हर हाल में सहेजना हमारा दायित्व एवं कर्तव्य दोनों है। इस लिया इनका ख्याल रखना हम सब की जिम्मेदारी भी है।