4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur News:विश्वविद्यालय परिसर में लगी आग, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू

Kanpur Fire News: सीएसजेएम के पिछले हिस्से में खाली पड़े जंगल में अचानक आग लग गई। लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मचारी आग पर काबू पा सके।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur News:विश्वविद्यालय परिसर में लगी आग, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू

Kanpur News:विश्वविद्यालय परिसर में लगी आग, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू

Kanpur Fire News: कानपुर के थाना कल्याणपुर के अंतर्गत देर रात छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर के पिछले हिस्से में स्थित जंगल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

आग की लपटें और धुआं उठता देखकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी के साथ अलग-अलग फायर स्टेशनों की 4 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

वही आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि कल्याणपुर के इन्दिरा नगर में गौतम बुद्धापार्क के पीछे जंगल में आग लग गई थी। भीषण गर्मी और झाड़ियों के चलते आग भड़कती चली गई और विश्वविद्यालय ने अपने संसाधनों से आग बुझाना शुरू किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

इस पर फजलगंज, पनकी और कर्नलगंज फायर स्टेंशन से गाड़ियां पहुंची। जवानों ने तीनों तरफ से पानी की बौछार कर करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।