
Kanpur News: जानिए क्या थी वजह जो एक छात्रा और एक छात्र ने मौत लगा लिया गले !
Kanpur News: कानपुर के अलग-अलग दो थानाक्षेत्र रावतपुर और कल्याणपुर अंतर्गत एक बीएससी छात्रा और बीसीए कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों को कमरे में फदे पर लटकता शव मिला तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
केस नंबर- 1
रावतपुर गांव मसवानपुर निवासी अजय गुप्ता का 17 वर्षीय बेटा प्रबल गुप्ता बीसीए फर्स्ट ईयर का छात्र था। बड़े भाई आयुष गुप्ता ने बताया कि उन लोगों का सूर्य नारायण विद्या निकेतन जूनियर स्कूल है। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह पिता के साथ वह बीएससी का पेपर देने शिवली रोड गए हुए थे। इसी दौरान छोटे भाई प्रबल ने अंदर के कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों के अनुसार पिता वापस घर लौटे और प्रबल को आवाज देकर बुलाया। लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। वह जैसे ही कमरे में गए जहां उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। घटना के बाद चीखपुकार मच गई। एक बहन की पहले ही शादी हो चुकी है। मां का कुछ समय पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था। पुलिस को भी परिजन घटना के पीछे के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके।
केस नंबर- 2
कल्याणपुर के आवास विकास तीन नंबर निवासी विजय कुमार गुप्ता की 26 वर्षीय पुत्री रिचा गुप्ता बीएससी की छात्रा थी। गुरुवार देर शाम उसने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
विजय गुप्ता की उनकी पत्नी से मंजू से कुछ समय से अनबन चल रही है। रिचा की छोटी बहन शिल्पी ने बताया कि घटना के समय वह पीछे के कमरे में सो रही थी। वह लो नाना गयाप्रसाद के पास रहती है। नाना भी नानी को दिखाने के लिए ट्रामा सेंटर गए हुए थे। इसी दौरान रिचा ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन घटना के पीछे के कारण नहीं बता सके।
Published on:
25 May 2023 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
