
Kanpur news: दंपति से लूटपाट करने वाले दो शातिर लुटेरे हुए गिरफ्तार
Kanpur crime news: कानपुर देहात के थाना शिवली क्षेत्र के अंतर्गत बीते 9 दिसंबर की देर रात शादी समारोह से लौट रहे दंपति को अज्ञात बदमाशों ने रोक कर मारपीट करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। जिसका 6 दिन के अंदर खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया है।
शादी समारोह से रहे थे लौट -
कानपुर देहात शिवली के ग्राम मदारपुर निवासी सुशील द्विवेदी ने बताया कि मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी के साथ कानपुर के टिकरा में बने मंगलम गेस्ट हाउस में शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गए थे। देर शाम वह मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान मैंथा नहर पुल रोड पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक करके रोक लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। जब उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तो सभी अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए। वही लूटपाट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जिसके चलते पुलिस टीम ने गुरुवार को खखरा नहर पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है।
क्या बोले एएसपी -
एएसपी कानपुर देहात ने बताया कि दंपति से लूट की घटना का अंजाम देने वाले राधा किशन व रुपेश कुमार निवासी सम्भलपुर नई बस्ती थाना सचेण्डी कानपुर नगर के रहने वाले है। इनके पास से लूटे गए माल के रुपये व मोबाइल बरामद हुआ। इस साथ ही घटना में इस्तेमाल की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411 की बढोत्तरी की गयी।नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।
Published on:
14 Dec 2023 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
