
कानपुर का पनकी स्टेशन अब कहलाएगा पनकी धाम स्टेशन
कानपुर. कनपुरियों की मांग पर केंद्र सरकार ने एतिहासिक पनकी हनुमान मंदिर के पास स्थित पनकी रेलवे स्टेशन का शनिवार को नाम बदल दिया। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिंहा ने बकाएदा नामकरण कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर यहां से रवाना किया।
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने पनकी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद मंत्री ने करोड़ों की लागत से बने स्टेशन के सौंदर्यीकरण के कार्य के साथ स्टेशन का नाम बदलने की औपचारिका की। उनके हरी झंडी दिखाये जाते ही स्टेशन का नाम पास ही स्थित प्राचीन हुनमान मंदिर को देखते हुए पनकी धाम स्टेशन हो गया। इसके साथ ही उन्होंने यात्री सुविधाओं, यार्ड अपग्रेडेशन एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्यों का भी लोकार्पण किया। यही नहीं सबसे बड़ी रेलवे के लिए उपलब्धि के रुप में पनकी धाम स्टेशन से भाऊपुर के बीच बनाई गई तीसरी रेलवे लाइन पर ट्रेन के परिचालन का भी शुभांरभ सिन्हा ने किया।
दोगुनी ट्रेनों का ठहराव
पनकी धाम स्टेशन पर आगमन से सबसे बड़ी यात्रियों के लिये आस यह जगी है। यहां अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव की लम्बे समय से उठ रही मांग पर भी सुनवाई की जा रही है। अभी स्टेशन पर केवल 12 से अधिक एक्सप्रेस व मेल ट्रेनें ही रुकती हैं। मनोज सिन्हा से यात्रियों को उम्मीद है कि स्टेशन के सौंदर्यीकरण के साथ यहां से अब पहले से दोगुनी ट्रेनों के ठहराव किया जाए ताकि आसपास के यात्रियों को सेन्ट्रल स्टेशन के बजाए यहां से भी गाडिय़ां मिल सकें।
प्रधानमंत्री ने दे दिया है जवाब
इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान रेल राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर पर अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के जरिए ही अयोध्या मामले हा हल निकलेगा। मोदी सरकार कोर्ट से ये मांग करेगी कि इसकी नियमित सुनवाई कर जल्द से जल्द फैसला दे। क्योंकि ये मुद्दा देश के सवा सौ करोड़ लोगों से जुड़ा है। कांग्रेस के अलावा अन्य विरोधी दल कोर्ट में आकर मंदिर पर सुनवाई के लिए अडंगा अपनाते हैं और इसी के चलते हाईकोर्ट के बाद ये देश के सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन हैं।
एतिहासिक फैसले
कहा कि मोदी सरकार ने चाढ़े चार के कार्यकाल के दौरान कई एतिहासिक निर्णय लिए। नोटबंदी और जीएसटी लाकर भ्रष्टाचार पर रोक लगाई और गरीबों के पैसों से उनकी घरों में रोशनी पहुंचाई। पहले योजनाएं बनती थीं, लेकिन जमीन पर उतरते-उतरते गुम हो जाया करती थीं। लेकिन अब योजनाओं के बनते ही जमीन पर काम शुरू कराया जाता है। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा राफेल डील पर लगाए गए आरोप को झूठ करार देते हुए कहा कि जिस वक्त संसद में बहस चल रही थी तो 50 साल के कांग्रेस के युवराज आंख मार रहे थे। ऐसे में उनके किसी भी बात को जनता ज्यादा सीरियस नहीं लेती। इस मौके पर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, विधायक नीलिमा कटियार आदि लोग मौजूद थे।
Published on:
05 Jan 2019 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
