3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल जगत में विदेशी धरती तक नाम रोशन कर रहे कानपुर के खिलाड़ी

क्रिकेट हो या अन्य खेल प्रतिभा लेकिन यूपी के साथ कानपुर का नाम जरूर सुर्खियों में आ जाता है।

2 min read
Google source verification
खेल जगत में विदेशी धरती तक नाम रोशन कर रहे कानपुर के खिलाड़ी

खेल जगत में विदेशी धरती तक नाम रोशन कर रहे कानपुर के खिलाड़ी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर-अगर खेल जगत की बात की जाए तो यूपी में कानपुर का नाम चर्चा में जरूर आता है। कानपुर ने भारतीय टीम को कई ऐसे चुनिंदा खिलाड़ी दिए, जो आज भारतीय टीम का नाम दुनिया में रोशन कर रहे हैं। वैसे भी क्रिकेट की दुनिया में यूपी के कई खिलाड़ियों ने बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम गौरांवित किया है। साथ ही विदेशी की धरती पर देश का नाम रोशन किया है। फिर चाहे वह क्रिकेट हो या अन्य खेल प्रतिभा लेकिन यूपी के साथ कानपुर का नाम जरूर सुर्खियों ने आ जाता है।

क्रिकेट की दुनिया में उत्तर प्रदेश से चाइनामैन कुलदीप यादव से लेकर मोहम्मद कैफ, आरपी सिंह, मोहम्मद शमी, स्पिनर पीयूष चावला, बल्लेबाज सुरेश रैना, परविंदर अवाना, अंकित राजपूत, उपेंद्र यादव, रिंकू सिंह व प्रियम गर्ग के अलावा स्विंग मास्टर प्रवीण कुमार आदि खिलाड़ी हैं, जिन्होंने उप्र टीम से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर टीम की शान बढ़ाई है और आज भी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर ऊंचाइयों पर पहुंचाने में जुटे हैं। इसमें से ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम की दहलीज पर दस्तक देकर पहचान हासिल कर चुके हैं।

क्रिकेट जगत में कानपुर की बात करें तो 1980 के समय में ऑफ ब्रेक स्पिनर गोपाल शर्मा ने भारतीय टीम में स्थान बनाया। जिसके बाद वे कई दौरे पर गए और भारतीय टीम में दिग्गज खिलाडिय़ों के साथ खेलें। 1983 में धाकड़ बल्लेबाज शशिकांत खांडेकर ने रणजी मैचों में चमक बिखेरी। इसके बाद ज्ञानेंद्र पांडेय, राहुल सप्रु भी कानपुर के प्रमुख चेहरों में शुमार रहे। पुरुषों के साथ महिला क्रिकेटरों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर शहर का नाम रोशन किया। रीता डे, नीतू डेविड, अर्चना मिश्रा के बाद कई नए चेहरे भी मेहनत कर रहे हैं। इंडिया ग्रीन खेल चुकीं बल्लेबाज एकता सिंह, उप्र सीनियर टीम की सदस्य गेंदबाज सौम्या सिंह, कशिश सिंह, आरती, छाया व विदिशा कानपुर के गौरव को बरकरार रखे हैं।