17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोटके के चलते थानेदार ने कुएं में डाला जाल

पानी के लिए तरस रहे ग्रामीणों को पानी न देने के लिए पुलिसकर्मियो ने सैकड़ो साल पुराने कुएं पर लोहे का जाल डलवा दिया।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Apr 27, 2016

Kanpur Police

Kanpur Police

कानपुर.
जल की समस्याओं को देखेते हुए डीएम ने शहर की जनता से यह अपील की
थी कि पानी कम खर्च करें| कमिश्नर ने जलकल के अधिकारियों के पेंच कसे| कोई जरुरत से ज्यादा पानी बहायेगा तो उसके खिलाफ धारा 144 के तहत कार्रवाई
के आदेश दिए गए| डीएम के इस धारा लगाने की बात से आम जनता तो नहीं डरी,
लेकिन बिधनू थाने की पुलिस जरुर डर गई| इसकी बानगी बिधनू थाने में देखने
को मिली हैं, जहां पानी के लिए तरस रहे ग्रामीणों को पानी न देने के लिए
पुलिसकर्मियो ने सैकड़ो साल पुराने कुएं पर लोहे का जाल डलवा दिया।


बतातें चले कि बिधनू थाने के ठीक सामने ही सैकड़ो साल पुराना कुआं बना हुआ है। मान्यता है कि गांव के नदियां व हैंडपंप सूखे पड़ जाए, लेकिन इस
कुएं का पानी कभी कम नहीं होता है। गांव के बड़े-बुजुर्गो ने बताया कि कुएं
का पानी बहुत ही ठण्डा व निर्मल है। यह गांव नहीं बल्कि आसपास के कई गांव
के ग्रामीण इस कुएं से पानी ले जाते है। इस समय जब कानपुर शहर में जल की
समस्या हो रही है तो वहीं लोग पानी की बूंद के लिए तरस रहे है।


ऐसे में थाने की पुलिस ने कुएं में ग्रामीणों द्वारा पानी न भरे जाने के लिए
लोहे की मोटी-मोटी जाल बिछा दी है। पुलिस की इस करतूतों के चलते ग्रामीणों
को कुएं से पानी नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते वह जल की समस्याओं से जुझ
रहे है। ग्रामीणों ने कुएं से जाल को हटाने के लिए थानेदार से सम्पर्क किया
तो वह खुद को बचाते हुए उच्चाधिकारयों से मिलने की बात कह रहे हैं।


कुएं को कैद करने में सक्षम



ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के दिनों में यहां से गुजरने वाले राहगीर
पानी पीते व ग्रामीण घरों में इस्तेमाल के लिए ले जाते थे। लेकिन पुलिस
द्वारा कुएं में जाल लगा देने से लोग अब पानी भी नहीं पी सकते है। ऐसे में
ग्रामीणों ने यह तक कह दिया है कि उत्तर प्रदेश की हाईटेक पुलिस अपराधियों
को कैद नहीं कर पा रही है, लेकिन पानी से भरे इस कुएं को जरूर कैद कर दिया
है।



तबादले के डर से लगवाया जाल



जहां लोगों को पानी की सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन व जलकल विभाग हर सुविधा मुहैया कराने की कवायद में जुटा हुआ है, तो बिधनू थाने की पुलिस ने
कुएं में जाल क्यों लगवाया है। यह सवाल ग्रामीणों से पूछने पर बिधनू के ही
रहने वाले राजेश पाल ने बताया कि पुलिस विभाग के ही कर्मचारियों से यह सुना
गया है कि थाने में जो भी थानेदार आता है तो उसका तबदला होता है या फिर
लाइन हाजिर हो जाता है। इसी डर से मौजूदा थानेदार ने कुएं में जाल डलवाया है। वहीं मामले पर बिधनू इंस्पेक्टर जीवाराम यादव का कहना था कि इस कुंए में पहले से ही जाल पड़ा था। उनके थाने की कमान संभालते ही जब पुलिस कर्मियों से पूंछा तो बताया गया
कि यहां रात बिरात मवेशी व ग्रामीण की राह चलते गिरने की कई घटनाए हो चुकी
है तथा कुछ अपराधियों ने भी इस कुएं में छलांग लगाने की कोशिश की है। ऐसे
कई मामले को देखते हुए कुएं में पड़े में जाल को नहीं हटवाया गया है।