
Kanpur Police
कुएं को कैद करने में सक्षम
ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के दिनों में यहां से गुजरने वाले राहगीर
पानी पीते व ग्रामीण घरों में इस्तेमाल के लिए ले जाते थे। लेकिन पुलिस
द्वारा कुएं में जाल लगा देने से लोग अब पानी भी नहीं पी सकते है। ऐसे में
ग्रामीणों ने यह तक कह दिया है कि उत्तर प्रदेश की हाईटेक पुलिस अपराधियों
को कैद नहीं कर पा रही है, लेकिन पानी से भरे इस कुएं को जरूर कैद कर दिया
है।
तबादले के डर से लगवाया जाल
जहां लोगों को पानी की सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन व जलकल विभाग हर सुविधा मुहैया कराने की कवायद में जुटा हुआ है, तो बिधनू थाने की पुलिस ने
कुएं में जाल क्यों लगवाया है। यह सवाल ग्रामीणों से पूछने पर बिधनू के ही
रहने वाले राजेश पाल ने बताया कि पुलिस विभाग के ही कर्मचारियों से यह सुना
गया है कि थाने में जो भी थानेदार आता है तो उसका तबदला होता है या फिर
लाइन हाजिर हो जाता है। इसी डर से मौजूदा थानेदार ने कुएं में जाल डलवाया है। वहीं मामले पर बिधनू इंस्पेक्टर जीवाराम यादव का कहना था कि इस कुंए में पहले से ही जाल पड़ा था। उनके थाने की कमान संभालते ही जब पुलिस कर्मियों से पूंछा तो बताया गया
कि यहां रात बिरात मवेशी व ग्रामीण की राह चलते गिरने की कई घटनाए हो चुकी
है तथा कुछ अपराधियों ने भी इस कुएं में छलांग लगाने की कोशिश की है। ऐसे
कई मामले को देखते हुए कुएं में पड़े में जाल को नहीं हटवाया गया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
