
कानपुर पुलिस की नई रणनीति बना ‘हाफ एनकाउंटर’, खतरनाक है मामला
कानपुर। अपराधियों में खौफ भरने के लिए अब कानपुर पुलिस ने फुल नहीं बल्कि 'हाफ एनकाउंटर’ करने की नई रणनीति तैयार की है. आपको बता दें कि बीते दिनों तड़के शहर में एक और मुठभेड़ हुई. इस बार थाना सीसामऊ का नंबर था. पुलिस के मुताबिक जरीब चौकी पर चेकिंग के दौरान बजरिया का शातिर अपराधी अपने साथी के साथ बाइक से होकर गुजरा. पुलिस ने उसको रोकने की कोशिश की तो उसने जवाब में फायर झोंक दी. पुलिस ने पीछा किया और जवाबी कार्रवाई में कई राउंड फायर भी किए. दावा है कि इस दौरान शातिर अपराधी के बाएं पैर में गोली लगी. वह जेके कॉटन मिल के पास गिर गया. इस दौरान उसका साथी मौके से भाग निकला. पुलिस के मुताबिक गोलियों की तड़तड़ाहट के दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ. उसे इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा.
यहां का था हिस्ट्रीशीटर
कर्नलगंज निवासी अनिल टमाटर बजरिया थाने से हिस्ट्रीशीटर है. एसएसपी अनंत देव के मुताबिक उसके खिलाफ 2 दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप हैं. इसके साथ ही गैंगेस्टर व गुंडा एक्ट भी लगा हुआ है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल और 3 कारतूस बरामद करने की बात कही.
बढ़ रही हैं वारदातें
बताते चलें कि दिन पर शहर में हत्या और चोरी जैसी वारदातें बढ़ती जा रही हैं. पिछले दिनों ऐसी ही एक चोरी का मामला सामने आया. कल्याणपुर में शुक्रवार देर रात दो शातिरों ने रिटायर्ड फंड कर्मी के घर से नगदी और जेवर पार कर दिया. शातिर मकान से बाहर निकले तो उनका सामना दो सिपाहियों ने देख लिया. सिपाहियों ने दोनों का पीछा किया, लेकिन इसी बीच एक शातिर ने सिपाहियों पर तमंचा तान दिया, पर यहां मामला ही उलट कया जब सिपाही बैकफुट पर आ गए और दोनों शातिर भाग निकले. इसके बाद पड़ोसी को मकान की रखवाली में लगाकर दोनों सिपाही भी चले गए. पड़ोसी से जानकारी मिलने पर रिटायर्ड कर्मी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
Published on:
18 Nov 2018 09:08 am

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
