31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस से बचकर भागा तो गले पड़ गई ये मुसीबत, पुलिस भी हो गई परेशान

25 फीट गहरे नाले में गिरा आरोपी

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

police,into,fall,nanakheda,25 feet,

नानाखेड़ा पर हुई घटना - आधा घंटा फिल्मी स्टाइल में चली उठापटक, नाले में गिरने से गंदगी में लथपथ हो गया युवक

उज्जैन. शनिवार को नानाखेड़ा लोहार पट्टी निवासी बदमाश को पकडऩे पहुंची पुलिस खुद ही परेशान हो गई। पुलिस को देखते ही बदमाश ने दौड़ लगा दी। पुलिस भी उसके पीछे-पीछे दौड़ी। देखते ही देखते बदमाश आठ फीट ऊंची दीवार पर चढ़ गया। इसके बाद उसे कोई रास्ता नहीं सूझा तो वह दीवार से सटे पेड़ पर चढऩे लगा। इसी कोशिश में वह २५ फीट गहरे नाले में जा गिरा और गंदगी में फंस गए। पुलिस बदमाश को निकालने की मशक्कत कर रही थी। दूसरी तरफ दीवार पर चढ़कर लोग वीडियो बनाने में लगे हुए थे।
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ चाकूबाजी के मामले में पंकज ऊर्फ बाली भी नामजद है। शनिवार अपराह्न ४ बजे पुलिस बाली को पकडऩे पहुंची। दो पुलिसकर्मियों ने बाली को पकडऩे की कोशिश की तो वह नानाखेड़ा से एकता नगर की तरफ जा रहे नाले के किनारे भागा। नाले के एक तरफ अविकसित कॉलोनी की बाउंड्रीवॉल है। दूसरी तरफ पेड़-पौधे लगे हैं। बीच में करीब २५ फीट गहरा नाला है। खुद को बचाने के लिए बाली दीवार से होता हुआ पेड़ पर चढ़ा तो नीचे नाले में गिर गया। इसके बाद उसे निकालने में काफी मशक्कत हुई। दूसरी तरफ बाली के परिजन से पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस वाले पैसे के लिए उन्हें परेशान कर रहे थे। कुछ दिन से बाली के पिता मोहनलाल को भी थाने में बैठा रखा है। बता दें कि बाली के हाथ और कमर में चोट आई है।
देखने वालों की लगी भीड़
हंगामा होता देख कई लोग घटना स्थल पर जुट गए। हर कोई बाउंड्री पर चढ़कर नीचे झांक रहा था। यहां पर सिर्फ बाली की फटी हुई शर्ट दिखाई दे रही थी।

Story Loader