
कानपुर प्रयागराज मार्ग पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर की टक्कर से तीन बाइक सवार की मौत
कंटेनर की टक्कर से तीन बाइक सवार दोस्त मौके पर गिर पड़े। कंटेनर चालक ने दुर्घटना के बाद मौके से भागने का प्रयास किया है। जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। दर्दनाक हादसे को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश भर गया। उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी दिनों में कोहराम मच गया।
घटना शुक्रवार देर शाम की है। कानपुर प्रयाग राज हाईवे पर उसमें यह हादसा हो गया। जब महाराजपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव के निकट कंटेनर में बाइक सवार संदीप, जीशान और अनिरुद्ध निवासी गण महोली कानपुर की बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों अनियंत्रित होकर रोड पर गिर पड़े। कंटेनर चालक मौके से गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया। जिससे तीनों के ऊपर कंटेनर का पहिया चढ गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों को जीशान की सांसे चलती मिली। आनन फानन उसे लेकर हैलट पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
महाराजपुर थाना पुलिस ने बताया
घटना के बाद मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महाराज थाना पुलिस ने बताया कि मृतक परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
15 Jul 2022 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
