
Kanpur: नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो,अब कर रहा ब्लैकमेल
Kanpur News: कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने एक युवक पर नशीला पदार्थ पिलाकर शारीरिक संबंध बनाने व ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक सहित चार अज्ञात के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कानपुर के गुजैनी निवासी पीड़िता युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात एक दोस्त के जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान कल्याणपुर निवासी पुखराज तिवारी से हुई थी। जिसके बाद से दोनों के बीच बातचीत हुआ करती थी। इसी दौरान 24 जनवरी 2023 को वह पुखराज की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गोविंद नगर गई थी। जहां पुखराज ने उसे नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए और अश्लील वीडियो भी बनाया।
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों के बाद से वह लगातार अपने दोस्तों के साथ भी संबंध बनाने व 2 लाख रुपए की मांग कर ब्लैकमेल करने लगा। जिससे परेशान होकर जब मैने थाने में शिकायत करने की बात कही तो पुखराज ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ घर आया और गाली गलौज करने लगा। इसी दौरान पीआरवी पहुंचने पर आरोपी भाग खड़े हुए। वही पुलिस पीड़िता की तहरीर के आधार पर गोविंद नगर थाने में आरोपी पुखराज सहित चार अज्ञात के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी गोविंद नगर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर एक नामजद सहित चार अज्ञात के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही नामजद आरोपी सहित उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
19 Apr 2023 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
