
जिला कारगार
में आज बंदियो को विशेष भोजन के रूप में पूड़ी-सब्जी व हलवा दिया गया। महिला बैरक में
महिलाओ के साथ रहने वाले बच्चों को वस्त्र वितरण किए गए। बंदियो द्वारा
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। लघु नाटक उम्मीद कायम है का मंचन
किया गया, जिसमे बंदी राम किशोर शर्मा राधेश्याम तिवारी फक्कड़ बाबा लाला
शफ़ात आदि ने भाग लिया।
डीएम और आईजी जोन ने फहराया तिरंगा-
सुबह जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रेट में तिरंगा फहराया। डीएम ने इस अवसर पर
कहा कि हमें अपने शहर को साफ सुथरा रखना है। उन्होंने आगे कहा कि इस पर्व पर हम लोग
संकल्प लें कि शहर की आबोहवा को खराब नहीं होने देंगे। स्वतंत्रता सेनानियों के लिए सबसे बड़ी श्रद्वजंलि होगी आपसी भाईचारा बनाए
रखना। वहीं
पुलिस लाइन पर आईजी जोन जकी अहमद ने ध्वजारोहण किया और पुलिस को हर पीड़ित
की मदद करने के लिए कहा। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी
मौजूद थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
